किसान इंडिया बायोटेक कंपनी खोलकर किसानों से ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा
- किसानों को ऑर्गेनिक खाद की डीलरशिप दिलाने के नाम पर करते थे ठगी।

बिलासपुर. तोरवा में किसान इंडिया बायोटेक नाम से कंपनी खोलकर छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश, पंजाब और ओडिशा के किसानों को आर्गेनिक खाद की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले उत्तरप्रदेश के गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने राजनांदगांव से पकड़ा। आरोपियों से ढाई लाख रुपए नकद, कई बैंक खातों के दस्तावेज, एटीएम कार्ड, मोबाइल और किसान इंडिया बॉयोटेक की रसीद व अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
शनिवार को बिलासागुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सिविल लाइन थानांतर्गत गांधी नगर निवासी प्रतिभा मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि तोरवा कान्हा परिसर स्थित किसान इंडिया बायोटेक कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें आर्गेनिक खाद की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी की है। शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के मोबइल नंबरों पर संपर्क किया, जिसमें सभी के मोबाइल बंद थे। तोरवा स्थित कंपनी के दफ्तर पहुंचने वहां ताला लगा मिला। आरोपियों की पतासाजी करने दो टीमों को गठन किया गया। एक टीम उत्तर प्रदेश और दूसरी टीम राजनांदगांव भेजी गई, जहां उत्तरप्रदेश निवासी शक्ति सिंह उर्फ सतीश सिंह, बलरामपुर जिला निवासी प्रदीप शर्मा उर्फ सौरभ सिंह और कृष्ण मोहन पांडे को पकड़ा गया। तीनों के कब्जे से पुलिस ने ढाई लाख रुपए नकद बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन किसान इंडिया बायोटेक के पर्ची, रासायनिक खाद सहित अन्य सामान बरामद किए। वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
अब तक हजारों किसानों से की ठगी
आरोपी शक्ति सिंह, प्रदीप शर्मा और कृष्ण मोहन पांडेय ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश, पंजाब, ओडिशा और अन्य प्रदेशों के लोगों को आर्गेनिक खाद की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी की है। सभी जगह कार्यालय खोलकर गिरोह के सदस्य अपने नाम बदलकर किसानों से ठगी करते थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज