महिला संबंधी अपराध घटित होने पर थाना दुलदुला द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपीगणों की पता-तलाश कर उनके निवास में जाकर दबिश देकर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। जिसके बाद दुलदुला पुलिस ने आरोपियों डेविड खाखा उम्र 23 वर्ष निवासी बम्हनी भेड़ीटोली एवं सुदीप मिंज उम्र 25 साल निवासी रायडीह थाना दुलदुला को विधिवत् ३० अप्रेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।