scriptरहीसों को जुआ खेलने का ऐसा शौक की पुलिस से बचने नदी किनारे लगा रहे थे लाखों के दाव, तभी पुलिस पहुंच गई | Police caught gambling in Bilaspur | Patrika News

रहीसों को जुआ खेलने का ऐसा शौक की पुलिस से बचने नदी किनारे लगा रहे थे लाखों के दाव, तभी पुलिस पहुंच गई

locationबिलासपुरPublished: May 02, 2019 09:07:32 pm

Submitted by:

Murari Soni

पचपेड़ी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गुरुवार को पचपेड़ी थानांतर्गत ग्राम कुकुरदीखुर्द स्थित खार में जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पकड़ा।

Gambling on fields and hills

Gambling on fields and hills

. बाइक से पचपेड़ी आए थे जुआ खेलने, 17 पकड़ाए, डेढ़ लाख नकदी व वाहन जब्त
. ग्राम कुकुरदीखुर्द में पुलिस ने की कार्रवाई, 1 कार, 6 बाइक और 15 मोबाइल जब्त
बिलासपुर. पचपेड़ी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गुरुवार को पचपेड़ी थानांतर्गत ग्राम कुकुरदीखुर्द स्थित खार में जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पकड़ा। जुआरी दूसरे जिलों से आकर जुआ खेल रहे थे। जुआरियों से 1 वैगनआर कार, 6 बाइक, 15 मोबाइल और डेढ़ लाख रुपए जब्त किया गया है।
पचपेड़ी पुलिस के अनुसार गुरुवार को मुखबिर से साइबर सेल को सूचना मिली थी कि ग्राम कुकुरदीखुर्द स्थित नदी किनारे खार में बड़ा जुआ चल रहा है। सूचना पर साइबर सेल की टीम ने पचपेड़ी पुलिस के साथ खेत में घेराबंदी कर दबिश दी। मौके से पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ा। जुआरियों से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए नकद, 1 वैगनआर कार सीजी 22 जी 4155, 6 बाइक , 15 मोबाइल और ताशपत्ती जब्त किया। जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआ एक्ट व प्रतिबंधात्मक धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।
दूसरे जिलों के जुआरी पहुंचे थे दांव लगाने
पकड़े गए जुआरियों में बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिले के जुआरी जुआ खेलने पहुंचे थे। जुआरियों के लिए ग्राम कुकुरदीखुर्द नदी किनारे दो जिलों की सीमा के बीच सुरक्षित स्थान होने के कारण पिछले कई महीनों से जुआ खेल रहे थे।
Police caught <a  href=
Gambling in Bilaspur” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/02/15_4512976-m.jpg”>ये जुआरी पकड़ाए
1. जगदीश साहू (51) लवन
2. राजकुमार सोनी (44) बलौदा बाजार
3. राजू केंवट (19) पामगढ़
4. आजू राम मेहर (65) कुकुरदीखुर्द
5. कृपाराम जांगड़े (33) बलौदाबाजार
6. बाबूराम मेहर (65) कुकुरदीखुर्द
7. रामप्रसाद खांडेकर (60) कुकुरदीखुर्द
8. अशोक कुमार साहू (50) कसडोल
9. राजेन्द्र चंदेल (33) जोंधरा
10 मुकेश बर्मन (24) ग्राम लवन
11. बरातू पटेल (46)ग्राम लवन
12. आत्माराम मनहरे (34) बलौदाबाजार
13. हेमंत साहू (21) शिवरीनारायण
14. रामकुमार लहरे (40) जोंधरा
15. नवल सिंह ठाकुर (52) पामगढ़
16. लवेपाल कुर्रे (42) बलौदा बाजार
17. राजेश स्वामी (45) बलौदाबाजार
जुआरियों को शराब बेचते कोचिया पकड़ाया
जुआरियों को शराब पिलाने के लिए कोचिए ने मौके पर देशी शराब दुकान खोल रखी थी। मौके से पुलिस ने ग्राम कुकुरदीखुर्द निवासी जीवन खांडेकर पिता मोहनलाल (55) को 30 पाव देशी शराब समेत पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 1200 रुपए नकद बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 20 पाव शराब जुआरियों को बेच चुका था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो