scriptआईपीएल क्रिकेट मैंच में हो रही थी पैसों की बौछार और पहुंच गई पुलिस, रखीं थीं नोटों की इतनी गड्डियां कि पुलिस के भी उड़ गए होश | Police caught IPL betting in Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

आईपीएल क्रिकेट मैंच में हो रही थी पैसों की बौछार और पहुंच गई पुलिस, रखीं थीं नोटों की इतनी गड्डियां कि पुलिस के भी उड़ गए होश

आरोपी धनेश्वर तिवारी को गिरफतार किया गया। सनराईस हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स पर दाव लगा लगा रहे थे सटोरिए

बिलासपुरApr 15, 2019 / 04:18 pm

BRIJESH YADAV

Accused arrested on IPL betting

आईपीएल क्रिकेट मैंच में हो रही थी पैसों की बौछार और पहुंच गई पुलिस, रखीं थीं नोटों की इतनी गड्डियां कि पुलिस के भी उड़ गए होश

बिलासपुर. सरकंडा क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि डबरीपारा स्कूल के पीछे आईपीएल क्रिकेट मैच में सटोरिए दाव लगा रहे हैं। बाकायदा एक एलसीडी बड़ी टीवी के सामने बैठकर आरोपी पैसों की बौछार कर रहे हैं। आरोपी सनराईस हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स पर दाव लगाने के लिए इतने पैसे रखे थे कि नोट देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने मौके से रूपए जब्त किए। आरोपी धनेश्वर तिवारी को गिरफतार किया गया।
पुलिस जब पहुंची तो आरोपी एक बड़ी एलसीडी पर क्रिकेट मैच देख रहे थे, ऐस और आराम के फुल इंतजाम के साथ एक-एक बॉल पर दाव लगाया जा रहा था। आईपीएल के चलते शहर में प्रतिदिन सटोरियों को पकडऩे की कार्रवाई की जा रही है। जगह-जगह खुलेआम सट्टा खेला जा रहा है और लोगों के घर-परिवार बर्बाद हो रहे हैं। आईपीएल की चकाचौंध में लोग अपने परिवार की खुशियां छीनने में लगे हैं। इसकी चपेट में युवा वर्ग ज्यादा आ रहा है। हाईटेक तरीके से स्टार खिलाडिय़ों पर दाव लगते हैं और यह रैकेट मोबाइल के माध्यम से पूरे शहर भर में फैला हुआ है।

Home / Bilaspur / आईपीएल क्रिकेट मैंच में हो रही थी पैसों की बौछार और पहुंच गई पुलिस, रखीं थीं नोटों की इतनी गड्डियां कि पुलिस के भी उड़ गए होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो