बिलासपुर

शहर के चौक चौराहों पर पुलिस की नजर, गलियों, सड़कों पर निकलीं पुलिस की टीमें

police flag march: राष्ट्रपति के शहर आगमन से पहले सतर्क हुई पुलिस, हॉटल , लॉज की जांच के साथ चौक चौराहों से युवकों को खदेड़ा

बिलासपुरFeb 27, 2020 / 10:33 pm

Murari Soni

शहर के चौक चौराहों पर पुलिस की नजर, गलियों, सड़कों पर निकलीं पुलिस की टीमें

बिलासपुर. गुरूघासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में 2 मार्च राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के आगमन से एक सप्ताह पूर्व से पुलिस ने शहर में चौकरी करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को पुलिस ने शहर के हॉटल और लॉजों की जांच की। चौक चौराहों पर अनावश्यक खड़े रहने वाले युवकों को खदेडऩे के साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।
एससपी ओपी शर्मा के अनुसार शहर में राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर शहर में चौबंद व्यवस्था की जा रही है। गुरुवार रात शहर के हॉटल और लॉजों में चेकिंग कर बाहर से आकर रूकने वाले लोगों की जांच की गई। साथ ही शहर के चौक चौराहों पर अनावश्यक देर रात तक खड़े रहने वालों को समझाइश देकर घर भेजा गया।
शहर के चौक चौराहों पर पुलिस की नजर, गलियों, सड़कों पर निकलीं पुलिस की टीमें
इसके साथ ही सावजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले को पकड़ा गया। शहर में सभी थानों और पुलिस कर्मियों ने पैदल पेट्रोलिंग कर रात 10 बजे के बाद दुकानों को बंद रखने की हिदायत दुकानदारों को दी गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.