scriptदुधमुंहे बच्चे को मां के आंचल से छीन ले गए ससुराल वाले, मां से मिलने महिनों तक तड़पता रहा मासूम, जब पुलिस को लगी भनक तो… | Police handed child of mother in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News

दुधमुंहे बच्चे को मां के आंचल से छीन ले गए ससुराल वाले, मां से मिलने महिनों तक तड़पता रहा मासूम, जब पुलिस को लगी भनक तो…

locationबिलासपुरPublished: May 24, 2019 10:35:19 pm

Submitted by:

Murari Soni

ममता भरी गुहार पर पुलिस की रक्षा टीम हुई सक्रीय, अब अपने जिगर के टुकड़े को पाकर नहीं रुक रहे मां के आंसू

Police handed child of mother in Bilaspur Chhattisgarh

दुधमुंहे बच्चे को मां के आंचल से छीन ले गए ससुराल वाले, मां से मिलने महिनों तक तड़पता रहा मासूम, जब पुलिस को लगी भनक तो…

बिलासपुर। पारिवारिक विवाद के चलते अपनी मां के आँचल से दूर 15 माह के बच्चे को बिलासपुर पुलिस की रक्षा टीम ने सास-ससुर एवं पति के चंगुल से छुटकारा दिलाकर ग्राम सरपंच की मौजूदगी में सुपुर्द कराया है! इसके अलावा पीडिता के पति के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया!
दरअसल पीडि़त महिला उमा बाई जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मटियारी निवासिनी है! उसका विवाह पडोसी जिला जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम खटोला निवासी नामकरण ताम्रध्वज से हुआ था! आए दिन ससुराल वालों की प्रताडऩा से उमाबाई त्रस्त रहा करती थी! इसी तरह बीते कुछ माह पूर्व उमाबाई सास-ससुर और अपने पति के प्रताडऩा के खिलाफ बोल पड़ी!
जिस पर ससुराल वालों ने पीडि़ता को घर से बाहर निकाल दिया! और पीडि़ता के 15 माह के बच्चे को अपने पास रखकर माँ और बच्चे को एक दुसरे से अलग कर दिया! इससे परेशान होकर पीडिता ने बिलासपुर के महिला थाने में बच्चे को सुपुर्द कराने के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगाईं! जिस पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रक्षा टीम पीडि़ता उमा बाई के साथ उसके मायके खटोला पहुंची और ससुराल वालों की चुंगल से बच्चे को रिहा कराकर माँ और बच्चे को मिलाने का सराहनीय कार्य की! वहीँ बच्चे को अपने गोद में वापस पाकर पीडिता के खुुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहें थे!
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो