बालासोर रेल हादसे की जानकारी लेने पहुंचे पुलिस अधिकारी, हेल्प लाइन नम्बर की भी ली जानकारी
बिलासपुरPublished: Jun 03, 2023 11:13:17 pm
- रेलवे ने दुर्घटना के बाद जारी किया हेल्प लाइन नम्बर, सीएसपी पहुंचे जानकारी लेने
- दुर्घटना का असर योग नगरी ऋषिकेश - पुरी का मार्ग परिवर्तन व कामाख्या - एलटीटी रद्द


बालासोर रेल हादसाे की जानकारी लेने पहुंचे पुलिस अधिकारी, हेल्प लाइन नम्बर की भी ली जानकारी
बिलासपुर. ओडिशा बालासोर के बाहानागा बाजार स्टेशन के पास शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, एम विश्वेश्वरैया- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस व मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में शनिवार को 288 यात्रियों के मौत की पुष्टि रेलवे कर चुका है।