scriptफिल्मी रहीसी दिखाने हुक्का बार पहुंचे युवक, पुलिस को लग गई भनक और पकड़े गए नशेड़ी | Police raid IN 3 hukka bars | Patrika News

फिल्मी रहीसी दिखाने हुक्का बार पहुंचे युवक, पुलिस को लग गई भनक और पकड़े गए नशेड़ी

locationबिलासपुरPublished: Mar 24, 2019 10:48:22 am

Submitted by:

BRIJESH YADAV

3 हुक्का बारों में पुलिस का छापा, कश लगाते 14 युवक पुलिस के हाथ लगे, समझाइश देकर छोड़ा

Police raid IN 3 hukka bars

फिल्मी रहीसी दिखाने हुक्का बार पहुंचे युवक, पुलिस को लग गई भनक और पकड़े गए नशेड़ी

बिलासपुर. सिविल लाइन पुलिस ने शनिवार को भारतीय नगर स्थित होली पाइप हुक्का बार, नारायण प्लाजा स्थित गुडग़ुड़ हुक्का बार और टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित रिंग्स क ैफे हुक्का बार में छापा मारा। होली पाइप बार से पुलिस ने 14 युवकों को हुक्के की कश लगाते पकड़ा। वहीं गुडग़ुड़ बार में पुलिस के हाथ मैनेजर लगा। बार संचालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार शहर में चल रहे हुक्का बारों के खिलाफ अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायत पर सीएसपी सिविल लाइन एसएस पैकरा ने पुलिस की दो टीमें बनाकर भारतीय नगर स्थित होली पाइप हुक्का बार में शनिवार रात दबिश दी। बार में पुलिस ने 14 युवकों को हुक्के की कश लगाते पकड़ा। बार से पुलिस ने हुक्का, अलग-अलग फ्लेवर के तंबाकू बरामद किए। बार संचालिका गुंजा जायसवाल पति भरतलाल (28) निवासी विद्या नगर के अलावा हुक्का कश लगा रहे दयालबंद निवासी प्रखर शर्मा पिता कैलाश शर्मा (27), विद्या नगर निवासी सौरभ गुप्ता पिता डब्बू गुप्ता (24), साबिर खान पिता आसिफ खान (18), कुदुदण्ड निवासी अभिषेक यादव पिता गिरजा शंकर यादव (18), सरकंडा निवासी उज्जवल साहू पिता सुबोध साहू (18), तारबाहर निवासी शेख समीर पिता शेख सब्बीर (25), तारबाहर निवासी अहमद खान पिता महमूद खान (20) और 5 किशोरों को पकड़ा। आरोपी बार संचालिका के खिलाफ पुलिस ने सिगरेट और अन्य तंबाकू वितरण विनियम अधिनियम 2003 की धारा 4/21 व 6/21 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार पुलिस की टीम ने टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित रिंग्स कैफे हुक्का बार में दबिश दी। बार में पुलिस को संचालक सदर बाजार निवासी रियाजुल हक पिता हबीबुल हक (19) और हुक्का कश लगाते जरहाभाठा निवासी आकीब जावेद पिता मो. आसिफ (27) मिले। बार से पुलिस ने हुक्का व अलग-अलग फ्लेवर के तंबाकू जब्त कियाा। बार संचालक रियाजुल हक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
एक हुक्काबार में मिला सिर्फ मैनेजर, दूसरे बार में घुसने से पहले लौट आई पुलिस
तारबाहर पुलिस ने सीएसपी पैकरा के निर्देश पर नारायण प्लाजा स्थित गुडग़ुड़ हुक्का बार में दबिश दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बार संचालक और मैनेजर को छापे की सूचना मिल चुकी थी। बार संचालक और मैनेजर ने बार से युवकों को पहले ही भगा दिया था। बार से पुलिस ने मैनेजर अनिल सिरमौर पिता श्रीचंद (28) को पकड़ा। उसने बताया कि बार का संचालन सलमान कुरैशी निवासी पुराना बस स्टैंड करता है। मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। वहीं पुलिस ने हॉटल हैवंस पार्क स्थित बार में दबिश देने पहुंची थी। यहां पुलिस ने जांच के नाम पर खानापूर्ति की और बार की जांच किए बिना ही बैरंग लौट आई।

नशे के कारोबार पर निरंतर कड़ाई हो
शहर में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ निरंतर अभियान चलेगा। युवाओं को ऐसे सौदागरों से दूर रखने संकल्पित है। इसके लिए पुलिस अफसरों को सतत मुहिम चलाने के निर्देश दिए गए है।
शैलेष पांडेय, विधायक, बिलासपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो