scriptबीच सड़क लग रही थी अवैध कोयले की बोली और पहुंच गई पुलिस कई टन कोयला सहित 12 आरोपी पकड़े कुछ भाग गए | Police raid in Coal depot and 12 charged arrested in bilaspur | Patrika News

बीच सड़क लग रही थी अवैध कोयले की बोली और पहुंच गई पुलिस कई टन कोयला सहित 12 आरोपी पकड़े कुछ भाग गए

locationबिलासपुरPublished: Feb 23, 2019 09:41:57 am

Submitted by:

BRIJESH YADAV

पुलिस ने 25-25 टन कोयले से भरे 2 ट्रेलर और डिपो में डंप 20 टन कोयला जब्त किया।

Police raid in Coal depot and 12 charged arrested in bilaspur

बीच सड़क लग रही थी अवैध कोयले की बोली और पहुंच गई पुलिस कई टन कोयला सहित 12 आरोपी पकड़े कुछ भाग गए

बिलासपुर/रतनपुर . रतनपुर थानांतर्गत बेलपारा में बीच सड़क पर ट्रक चालकों से कोयले की खरीद-फरोख्त कर रहे 12 बिचौलियों को पुलिस ने गुरुवार सुबह पकड लिया। आरोपियों से 24 टन कोयला बरामद किया गया। जागेन्द्र कोल डिपो में पुलिस की दबिश के पहले ही डिपो के कर्मचारी और मालिक भाग गए। यहां से पुलिस ने 25-25 टन कोयले से भरे 2 ट्रेलर और डिपो में डंप 20 टन कोयला जब्त किया।
रतनपुर पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह मुखबिर से थाने में सूचना मिली कि बेलतरा स्थित बेलपारा में करीब दर्जन भर युवक कोयला परिवहन में लगे ट्रक व ट्रेलर चालकों से कोयले की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने सुबह 5 बजे बेलपारा में दबिश दी। बीच सड़क पर कोयले की खरीद फरोख्त कर रहे एक दर्जन युवको को पकड़ा। जब पुलिस ने इस सख्ती से पूछताछ की तो इनं युवकों ने बताया कि टे्रेलर व ट्रक चालको से कोयला खरीदकर उन्होंने सड़क किनारे स्थित प्लाट में डंप किया है। प्लाट से पुलिस ने 24 टन कोयला बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 41(1-4 )/379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी
1. राकेश खैरवार पिता राजेंद्र खैरवार ( 24)अंधियारी पारा।
2 जयप्रकाश कोल पिता राजेंद्र कुमार कोल ( 28) जाली।
3 धन्नू केंवट पिता सालिक राम केंवट ( 30) कर्रा।
4 रमेश कुमार यादव पिता भरत यादव ( 19) जाली।
5. ओम प्रकाश साहू पिता गोपाल प्रसाद साहू ( 32) नेवसा।
6. सत्यम कुमार पिता राम रतन कोल (22 ) जाली।
7. मेला राम पिता इतवार सिंह ( 18) मचखंडा।
8. राजेश कुमार गोड़ पिता लखन लाल गोड़ ( 28) निपानिया।
9. रामू कुमार पिता इंदर सिंह मरकाम ( 20) बेलतरा।
10 राजेंद्र कुमार मरावी पिता नंदलाल मरावी ( 20) बेलतरा।
11 कुश कुमार साहू पिता घनश्याम साहू ( 18) नेवसा
12 कमलेश कुमार पिता धर्मपाल रोहिदास ( 36) कर्रा।

छापे से पहले भागे कोल डिपो के कर्मचारी और मालिक, 94 टन कोयला, 2 ट्रेलर जब्त
रतनपुर पुलिस की दूसरी टीम ने गुरुवार सुबह करीब 5 बजे ग्राम अंधियरीपारा स्थित जागेन्द्र कोल डिपो में दबिश दी। पुलिस की दबिश से पहले ही कोल डिपो के कर्मचारी और मालिक फरार हो गए। कोल डिपो में पुलिस को 25-25 टन कोयले से भरे 2 ट्रेलर मिले। साथ ही डिपो में डंप कर रखे 20 टन कोयला मिला। पुलिस ने कोयले को धारा 102 के तहत जब्त कर लिया है। कोल डिपो संचालक जागेन्द्र कश्यप को पुलिस ने कोयला डंप करने और ट्रेलर डिपो में खड़ा करने के दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो