शातिर तरीके से....लग रहा था पाक-बांग्लादेश के मैच पर सट्टा, पुलिस ने रेड मार कर दबोचा, 16 मोबाइल, लैपटॉप व 1 करोड़ नगद रकम जब्त
बिलासपुरPublished: Sep 08, 2023 06:46:02 pm
Cricket Match Betting : सरकंडा व एसीसीयू की टीम ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का अवैध कारोबार करने वाले खाईवाल को गिरफ्तार किया है।


,police raid on pak-ban match 1 crore, mobile and laptop sieze
बिलासपुर. सरकंडा व एसीसीयू की टीम ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का अवैध कारोबार करने वाले खाईवाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को एक लिंक मिला जिसके माध्यम से सट्टा चला रहा था। सरकंडा पुलिस खाइवाल को गिरफ्तार मोबाइल, लैपटाप व अन्य सामान बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।