scriptजन्माष्टमी पर पुलिस का अभियान कोचियों, शराब पीने वालों व सटोरिए पर कार्रवाई 12 हुए गिरफ्तार | Police's campaign on Janmashtami, action on coaches, drinkers and book | Patrika News

जन्माष्टमी पर पुलिस का अभियान कोचियों, शराब पीने वालों व सटोरिए पर कार्रवाई 12 हुए गिरफ्तार

locationबिलासपुरPublished: Aug 20, 2022 12:36:02 am

Submitted by:

Kranti Namdev

—- ड्राई डे पर शराब बिक्री की रोकथाम के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
—– शराबियों के साथ सटोरियों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार 4 सटोरिए भी पकड़ाए

Police's campaign

जन्माष्टमी पर पुलिस का अभियान कोचियों, शराब पीने वालों व सटोरिए पर कार्रवाई 12 हुए गिरफ्तार

बिलासपुर. जन्माष्टमी पर अवैध शराब बिक्री करने वालों के साथ सार्वजनिक स्थान पर पीने वालो व सटोरियों पर कार्रवाई करने अभियान चलाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 कोचियों व 4 शराबियों व 4 सटोरियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार ड्राई डे पर अवैध शराब बिक्री रोकने बिलासपुर पुलिस ने गुरुवार रात व शुक्रवार दिन भर अभियान चलाया। अभियान के तहत तोरवा पुलिस ने पटेल मोहल्ला निवासी विनोद कुमार भोई पिता मोतीलाल (40) व नन्दू पटेल पिता गणेश पटेल (30) को स्कूटी सीजी 10 एक्यू 6911 में अवैध शराब तस्करी करते हुए पकड़ा। दोनों के पास पुलिस ने एक झोले में 50 पाव देशी मदिरा कीमती लगभग चार हजार व स्कूटी कुल 50 हजार का माल बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है। दूसरी कार्रवाई तोरवा पुलिस ने पावर हाउस चौक के पास की पुलिस टीम ने बैग में 50 पाव शराब लेकर बेचने घूम रहे भुनेश्वर पिता लेखराम साहू (29) निवासी नवागांव थाना सीपत वर्तमान पता हेमूनगर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के पास पुलिस ने चार हजार कीमती शराब बरामद कर कार्रवाई कर रही है। रतनपुर पुलिस ने घांसीपुर अंडा दुकान की आड में शराब बेचने वाले हरिराम मरावी पिता पुरन सिंह (60) को गिरफ्तार किया है। आरोपी अण्डा दुकान में 3 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब प्लासिटक के बॉटलों में भर कर बेच रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर रतनपुर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बाक्स—
0 सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन
कोटा पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई में सार्वजनिक स्थन पर शराब सेवन कर रहे दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई पुलिस ने सीवी रमन कालेज गेट के सामने शराब पी रहे राजकुमार पिता अश्वनी जांगडे (25) निवासी मोहंदी कोटा को गिरफ्तार किया है। दूसरी कार्रवाई पुलिस ने गनियारी नया बस स्टैण्ड के राजकुमार पिता मकुंदी वर्मा (23) निवासी गनियारी आवासपारा को गिरफ्तार किया है। तीसरी कार्रवाई पचपेडी पुलिस ने सुकुलकारी की और सार्वजनिक स्थान शराब पी रहे जमुना पिता जगमोहन कुर्रे (40) निवासी सुकुलकारी को गिरफ्तार किया है। चौथी कार्रवाई कोनी पुलिस ने घूटकू मुख्यमार्ग पर शराब पीने की सूचना पर दबिश दी पुलिस को देख शराब पी रहे युवक भाग निकले वही भाग रहे एक शराबी दीप नारायण पिता भागवत प्रसाद निर्मलकर (25) निवासी घुटकू गोंडपारा को गिरफ्तार किया है। पांचवी कार्रवाई रतनपुर पुलिस ने कल्मीटार जंजराडीह के शराब पी रहे नागेश्वर उर्फ बिनू पिता सेवक राम निर्मलकर (19) निवासी बैगीन चौक रानीगांव को गिरफ्तार किया है।
बाक्स—
0 4 सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई
कृष्णा जन्माष्टमी में सुरक्षा व्यवस्था के दौरान पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली की हिर्री के धौराभाठा में पीपल चौक के पास सट्टा चल रहा है। हिर्री पुलिस ने दबिश देकर सटोरिए अजय साहू को 150 रुपए नगद व सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया है। सरकंडा पुलिस ने अलग अलग दो कार्रवाई में दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई सांई मंदिर लिंगियाडीह के पास करते हुए राजेन्द्र पिता प्यारे लाल यादव (45) को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 3 सौ नगद व सट्टा पट्टी जब्त किया है। वही बहतराई स्टेडियम के पास दबिश देकर दिपक गंर्धव पिता सुखदेव गंधर्व (21) को गिरफ्तार किया है। तारबाहर पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए परदेशी पिता सीपत यादव (55) को तारबाहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी से 340 रूपए नगद व सट्टा पट्टी जब्त कर कार्रवाई कर रही है।
वर्जन…
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शराब बेचने व सार्वजनिक स्थान पर सेवन करने वालों के साथ ही सटोरियों पर भी कार्रवाई का निर्देश था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।
राजेन्द्र कुमार जायसवाल, एएसपी शहर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो