scriptचंद दिनों बाद थाना प्रभारी होने वाले थे रिटायर की उसके पहले आ गई मौत, ट्रक ने कुचल दिया मौके पर मौत | Police Station incharge killed in road accident in Chhattisgarh | Patrika News

चंद दिनों बाद थाना प्रभारी होने वाले थे रिटायर की उसके पहले आ गई मौत, ट्रक ने कुचल दिया मौके पर मौत

locationबिलासपुरPublished: Jun 19, 2019 02:49:33 pm

Submitted by:

Murari Soni

आजाक थाना प्रभारी हरिराम साहू की बैरक लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई(Police Station incharge killed in road accident)। वाहन चालक दुर्घटना के बाद भारी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Police Station incharge killed in road accident in Chhattisgarh

चंद दिनों बाद थाना प्रभारी की होने वाले थे रिटायर्ड कि रिटायरमेंट से पहले आ गई मौत

बिलासपुर. आजाक थाना प्रभारी हरिराम साहू की बैरक लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई(Police Station incharge killed in road accident)। वाहन चालक दुर्घटना के बाद भारी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सरकंडा पुलिस ने हेल्पर को हिरासत में लिया है। मामले में फरार वाहन चालक की सरकंडा पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम को 7.15 आईजी की बैठक के बाद आजाक थाने पहुंचे थाना प्रभारी हरि राम साहू पिता रपउ राम साहू (61) ने स्टाफ से बैरक जाने की बात कह निकले और अशोक नगर के पास पहुंचे थे। इसी दौरान लिंगिंहाडीह की ओर से आ रहे भारी वाहन मिक्सर मशीन कैप्सूल के चालक अनिल सिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
दुर्घटना में थाना प्रभारी आजाक हरिराम साहू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक अनिल सिंह मौके से फरार हो गया। वही पुलिस ने हेल्पर को हिरासत में लिया है। सरकंडा पुलिस मामले में 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर फरार चालक अनिल सिंह की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, थाना प्रभारी की दर्दनाक मौत

आईजी की बैठक में हुए शामिल
आईजी प्रदीप गुप्ता ने मंगलवार को रेंज स्तर के सभी पांच जिलों के आजाक थाना प्रभारियों व सीएसपी की बैठक आयोजित की थी। बैठक में शामिल होने हरिराम साहू भी पहुंचे थे। बैठक आजाक थाने में संसाधनों की कमी को लेकर बुलाई गई थी।
30 जून को होने वाले थे सेवानिवृत
आजाक थाना प्रभारी हरिराम साहू इसी माह 30 जून को अपने कार्य से सेवा निवृत होने वाले थे। वह महासमुंद के रहने वाले थे।

सेंदरी जा रहा था वाहन
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मिक्सर मशीन कैप्सूल चिंगराजपारा में छत ढलाई के बाद सेंदरी जा रही थी। वाहन डब्ल्लूएफ 61 ए 5121 अतुल सिंह का है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो