इन थाना प्रभारियों का हुआ तबादला
सिविल लाइन थाना परिवेश तिवारी
शीतल सिदार सिटी कोतवाली
फैजुल शाह तोरवा थाना
पौरश कुमार कुर्रे सकरी थाना
देवेश सिंह राठौर तारबाहर
हरीशचंद्र टांडेकर को सरकंडा

बिलासपुर: पुलिस विभाग में इन दिनों तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को बिलासपुर पुलिस ने शहर के कई थानों के प्रभारियों का तबादला कर दिया। जारी आदेश में 6 थाना प्रभारियों का नाम शामिल है। यह आदेश SSP पारुल माथुर ने जारी किया है।
बिलासपुर
Published: May 17, 2022 05:16:38 pm
बिलासपुर: थानेदारों के जिले से तबादले व रिलीविंग के बाद एसएसपी ने नए आये थानेदारों को जिम्मेदारी दी है। पुलिस मुख्यालय से हुए तबादलों में जिले के 16 थानेदारों को दूसरे जिलों में भेज दिया गया था। वहीं, 10 निरीक्षकों को अन्य जिलों से बिलासपुर भेजे गए हैं। इनमें से चार महिला निरीक्षक हैं। तबादला आदेश आने के बाद निरीक्षकों को नए कार्यस्थल के लिये एसएसपी ने रिलीव कर दिया है। सोमवार को एसएसपी पारुल माथुर ने आमद देने वाले नए निरीक्षकों व पुराने थानेदारो के बीच नए सिरे से कार्यविभाजन किया है। इसमें परिवेश तिवारी को सरकंडा से हटाकर सिविल लाइन थाने भेजा गया है। सकरी थाना प्रभारी फैजुल शाह को तोरवा थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
एसएसपी द्वारा जारी आदेश में सरकण्डा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को एक बार फिर सिविल लाइन थाने का प्रभार सौपा गया है। वे पहले भी सिविल लाइन थाने की कमान संभाल चुके हैं। तो वही तारबाहर थानेदार शीतल सिदार की दूसरी बार कोतवाली थाने में वापसी हुई हैं। कोरबा से आये पौरुष कुमार कुर्रे को सकरी थानेदार का प्रभार दिया गया है। सकरी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह को तोरवा भेजा गया है। कोरबा से आए हरीशचंद तांडेकर को सरकण्डा थाने का प्रभार सौंपा गया है। जांजगीर—चांपा से आए देवेश सिंह राठौर को तारबाहर थाने का प्रभार दिया गया है।
अधिकारियों की कमी से जूझ रहा जिला
बीते दिनों राज्य शासन ने राजपत्रित अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था। इसके बाद से जिले में राजपत्रित अधिकारियों की भी कमी है। इसके कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। वहीं, निरीक्षकों के तबादले के बाद थाना प्रभारियों की भी कमी होगी। इससे आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में शहर की कानून व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। हालांकि आला अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही इस कमी को पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही थाने में स्टाफ बढ़ाने की कवायद भी की जाएगी।
इन थाना प्रभारियों का हुआ तबादला
सिविल लाइन थाना परिवेश तिवारी
शीतल सिदार सिटी कोतवाली
फैजुल शाह तोरवा थाना
पौरश कुमार कुर्रे सकरी थाना
देवेश सिंह राठौर तारबाहर
हरीशचंद्र टांडेकर को सरकंडा
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें