scriptPolice was successful in catching the pickpocket but this is the reaso | उठाईगिरी करने वाले को पकड़ने में पुलिस रही सफल लेकिन माल बरामदगी में फिसड्डी शाबित होने का यह है कारण | Patrika News

उठाईगिरी करने वाले को पकड़ने में पुलिस रही सफल लेकिन माल बरामदगी में फिसड्डी शाबित होने का यह है कारण

locationबिलासपुरPublished: Jul 09, 2023 11:09:32 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

- व्यापारी से 5 लाख की उठाईगिरी के आरोपी भागे मेल से
- मध्यप्रदेश के कुछ गिरोह करता है इस प्रकार की उठाईगिरी पूर्व में हो चुकी है वारदात

Police was successful in catching the pickpocket but this is the reason for laxity in recovery of goods
उठाईगिरी करने वाले को पकड़ने में पुलिस रही सफल लेकिन माल बरामदगी में फिसड्डी शाबित होने का यह है कारण
बिलासपुर. व्यापार विहार स्थित रामपोर्ट के पास व्यापारी चंद्रप्रकाश पिता द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी (32) निवासी भगतपुर पांडातराई कवर्धा ट्रांसपोर्टर 5 लाख की उठाईगिरी का शिकार हो गए थे। मामले की जांच के दौरान तारबाहर पुलिस व एसीसीयू की टीम जांच के दौरान पता चला कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचे व मुम्बई हॉवड़ा मेल से बैठ कर चले गए है। वारदात के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी उठाया हैं, जानकारी के अनुसार एक आरोपी की शिनाख्त कर ली गई है। आरोपी रुपए लेकर मध्यप्रदेश भागे या महाराष्ट्र इस बात की तस्दीक कर रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.