scriptPolice raid: पुलिस गई थी बार में छापामार कार्रवाई करने लेकिन नशे में चूर लड़कियों ने दिखा दिया कुछ ऐसा कि शर्म से झुक गए पुलिसवालों के सिर | Policeman found in drunken condition during raid on bar | Patrika News

Police raid: पुलिस गई थी बार में छापामार कार्रवाई करने लेकिन नशे में चूर लड़कियों ने दिखा दिया कुछ ऐसा कि शर्म से झुक गए पुलिसवालों के सिर

locationबिलासपुरPublished: Jul 22, 2019 10:05:41 pm

Submitted by:

Murari Soni

Chhattisgarh police: बीती रात बिलासपुर पुलिस ने हुक्का बार पर छापामार कार्रवाई की थी, कई युवाओं को पकड़ा था।

Policeman found in drunken condition during raid on bar

नशे में चूर लड़कियां पुलिस से बोली- कार्रवाई बाद में पहले ये देखो, तो पुलिस को दिखा कुछ ऐसा नजारा कि शर्म से झ़ुक गए सिर

बिलासपुर. बीती रात पुलिस ने कोयला हुक्का बार में छापामार कार्रवाई की और लड़का-लड़कियों को पकड़ा लेकिन इस कार्रवाई के दौरान उस वक्त पुलिस के सिर शर्म से छुक गए जब पुलिस टीम को अपनी ही विरादरी का एक पुलिस (Chhattisgarh police) जवान बार में नशे के हालात में मिला। आईजी कार्यालय में पदस्थ एक आरक्षक भी वहां पहले से मौजूद था। आरक्षक युवक और युवतियों के साथ हुक्के का कश लगा रहा था। पुलिस को देखकर वह युवती की बर्थडे पार्टी मनाने की बात कह उल्टा विरोध करना शुरू किया। उसने खुद को आईजी कार्यालय में पदस्थ होने का सथी पुलिस कर्मियों पर रौब जमाने का प्रयास किया। कार्रवाई की चेतावनी देने पर आरक्षक शांत हो गया।
Policeman found in <a  href=
drunken condition during raid on bar” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/22/117_4871742-m.jpg”>युवतियां भी पुलिस को सिखाने लगीं कानून
पुलिस: मैडम अपना नाम बताईए
युवती: आपको पता नहीं बिना महिला पुलिस के आप हमसे पूछताछ नहीं कर सकते
पुलिस: मैडम आप जहां खड़ी हैं, और जिस हालत में हैं ये जगह आपके लायक नहीं है
युवती: मैं अपना नाम नहीं बताउंगी, मुझे कानून की पूरी जानकारी है
पुलिस: मैडम हमें भी कानून की जानकारी है, हम आपसे छह फीट की दूरी पर हैं
इसी बीच नशे में झूमता हुआ एक और युवक आ जाता है और युवती से हाथ मिलाकर कहता है हैप्पी बर्थ डे, पुलिस किनारे हो जाती है।
सदन में शैलेश ने उठाया था मामला
पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे हुक्का बार को लेकर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान इस मसले को कुछ दिनों पहले प्रमुखता से सदन में उठाया था। शैलेश ने प्रदेश के युवाओं की भविष्य का चिंता व्यक्त करते हुए हुक्काबार के संचालन को लेकर सवाल भी खड़ा किए थे। पांडेय ने विधानसभा में कहा था कि भावी पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है। 300 से अधिक हुक्का बार प्रदेश भर में चल रहे हैं। इस पर तत्काल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मसले को लेकर पक्ष रखा था और कहा था कि हुक्का बार को लेकर कोई क़ानून ही प्रचलन में नहीं है। कितने हुक्का बार चल रहे हैं, ये जानकारी मेरे पास नहीं है। ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि हुक्का बार के मामले में शैलेष पांडेय के कानून (Chhattisgarh police) बनाये जाने की मांग पर सरकार नियम बनाएगी। वहीं यह भी कहा था कि यदि आपको जानकारी है तो हमें बताईए हम कार्रवाई करवाएंगे। इसके बाद रविवार को शहर में कार्रवाई की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो