बिलासपुर

लोकसभा चुनाव फतह करनें छूट रहे भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के पसीने, कल का पता नहीं लेकिन आज मंदिर-मस्जिद, गली-मोहल्लों में दिख रही नेताओं की भीड़

भाजपा प्रत्याशी साव ने निकाली रैली, मोहल्लों में किया जनसंपर्क , तो कांग्रेस प्रत्याशी ने छानी 24 गांवों की खाक, किसानों की शरण में पहुंचे

बिलासपुरApr 13, 2019 / 03:30 pm

BRIJESH YADAV

लोकसभा चुनाव फतह करनें छूट रहे भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के पसीने, कल का पता नहीं लेकिन आज मंदिर-मस्जिद, गली-मोहल्लों में दिख रही नेताओं की भीड़

बिलासपुर. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि करीब आते ही शुक्रवार को गर्मी और तेज धूप के बाद भाजपा नेताओं और पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी अरूण साव को लेकर पसीना बहाकर जनसंपर्क किया। लोकसभा के संयोजक भी पहुंचे और शहर के मुख्यमार्ग तथा अरपापार सरकंडा में भ्रमण कर प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन की मांगा। लोकसभा चुनाव के लिए अब 10 दिन ही शेष रह गए हैं। समय कम होने के बाद अब भाजपा ने जनसंपर्क अभियान में तेजी लाते हुए शुक्रवार को मुंगेली नाका से रैली निकाल कर जनसंपर्क किया। मुंगेली नाका चौक पर पूर्व मंत्री और संयोजक अमर अग्रवाल भी पहुंचे। इसके बाद दुकानों और घरों में जनसंपर्क किया गया। भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मुंगेली नाका, गणेश चौक, सिंधी कॉलोनी, जरहाभाठा, राजेंद्र नगर, बृहस्पति बाजार, तिलकनगर, देवकीनंदन चौक, पोस्ट आफिस से लेकर नेहरू चौक अरपापार सरकंडा और गोलबाजार सदर बाजार में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में भाजपा नेता अजीत भोगल, सहदेव कश्यप, राजेश जायसवाल समेत अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
जोन प्रभारी मनीष अग्रवाल ने रिक्शा चलाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। वे रैली के साथ रिक्शे में झंडा लगा बच्चों को बिठाकर जनसंपर्क करते रहे।
प्रहलाद मोदी ने काफिला रोक की चर्चा
यहां सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने भाजपा की रैली देखकर 27 खोली विकास नगर चौक के पास अपने काफिले को रूकवाया। वे गाउ़ी से उतरे ओर पूछा प्रत्याशी के बारे में पूछा। कार्यकताओं ने प्रत्याशी अरूण साव को उनसे मिलवाया। प्रहलाद मोदी ने प्रत्याशी और पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद आगे रवाना हो गए।
…………………………………………………

जीवनदायिनी अरपा को बचाने उठाने होंगे बड़े कदम -अटल
बिलासपुर. किसी भी क्षेत्र के समुचित विकास के लिए उसकी कनेक्टिवटी का मजबूत होना जरूरी है। इसलिए कार्यों की प्राथमिकता में बिलासपुर को हवाई सेवा व मुंगेली को रेलवे सेवा से जोडऩा प्राथमिकता रहेगा।
उक्त बातें कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने जनसंपर्क के दौरान कही । उन्होंने कहा जीवनदायिनी नदियों के संरक्षण और उद्धार के लिए गंभीर कदम उठाना होगा। सभी ब्लॉकों में किसानों के लिए एक छत के नीचे सारी समस्याओं के समाधान के लिए किसान सेवा केन्द्रों की स्थापना, नहरों एवं सिंचाई संसाधनों के विस्तार की आवश्यकता है। किसानों को परंपरागत खेती की जगह उन्नत खेती के लिए प्रशिक्षण पर जोर सहित अनेक कार्य प्राथमिकता के क्रम में हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कहा कि जनता का आर्शीवाद मिलने पर बिलासपुर के सुनियोजित विकास के लिए संकल्पित हूं। बिलासपुर लोकसभा की बेलतरा विधानसभा के जनसंपर्क कार्यक्रम में निकले कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए समर्थन दिया। बिलासपुर शहर से लगे विभिन्न बड़े ग्रामों खमतराई, बिरकोना, सेंदरी, लिंगियाडीह से लेकर अकलतरी, गढ़वट सहित लगभग 24 गावों में जनसंपर्क का कार्यक्रम सभा का रूप लेता देखा गया। बैमा में मां महामाया के दर्शन कर पूजा अर्चना कर व्यापक जनसमर्थन के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने सभी का आभार जताय। जनसंपर्क के दौरान जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ,भुवनेश्वर यादव, रमेश कौशिक, विष्णु यादव, अजय सिंह, अशोक शुक्ला, त्रिलोक श्रीवास विनोद साहू, राजकुमार कश्यप, संतोष साहू, रामसुन धीवर, विरेन्द्र साहू, आदि उपस्थित थे।राघवेन्द्र गहवई, जनकराम भारती, प्रदीप साहू, अनिल शुक्ला, राजा राम कौशिक, नीरज सोनी, समीर शास्त्री, अमित सिन्हा, राजकुमार कौशिक, विरेन्द्र गौराहा, टीकम सिंह अन्य लोग शामिल थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.