scriptघर में गूजनीं थी शादी की शहनाईयां कि अचानक हो गया हादसा, मां की मौत के बाद बोले ग्रामीण दुखयारी बेटी अकेली नहीं हम करेंगे शादी | Poor woman dies in road accident in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News

घर में गूजनीं थी शादी की शहनाईयां कि अचानक हो गया हादसा, मां की मौत के बाद बोले ग्रामीण दुखयारी बेटी अकेली नहीं हम करेंगे शादी

locationबिलासपुरPublished: May 22, 2019 01:36:14 pm

Submitted by:

Murari Soni

पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और मां कुलेश्वरी मजदूरी कर किसी तरह बच्चों का पेट पाल रही थी।

Poor woman dies in road accident in Bilaspur Chhattisgarh

घर में गूजनीं थी शादी की शहनाईयां कि अचानक हो गया हादसा, मां की मौत के बाद बोले ग्रामीण दुखयारी बेटी अकेली नहीं हम करेंगे शादी

बिलासपुर. बिल्हा थानाअंतर्गत ग्राम पंाड में एक परिवार में चंद दिनों बाद बेटी की शादी थी। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और मां महिला कुलेश्वरी पति मोती जगत उम्र 45 वर्ष मजदूरी कर किसी तरह बच्चों का पेट पाल रही थी। बीती रात करीब 11 बजे महिला कुलेश्वरी गांव की अन्य महिलाओं के साथ मजदूरी करके लौट रही थी। तभी बिल्हा मोड़ के पास मजदूरों से भरा एक ट्रेक्कर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में महिला को सिर में गंभीर चोटें आई। तमाम अस्पतालों में इलाज के बाद महिला की मौत हो गई।
बेटी के सिर से माता-पिता का साया उठ जाने के बाद उसकी शादी का संकट छा गया। पति की मौत के बाद कुलेश्वरी ही घर में कमाने वाली एक मात्र सदस्य थी। मजदूरी से ही घर चलता था। गरीब परिवार का सहारा गांव के लोग बने। सभी ने मिलकर महिला का अंतिम संस्कार किया और वादा किया कि वे कुलेश्वरी की बेटी की शादी टूटने नहीं देंगे और धूमधाम से उसकी शादी करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो