scriptबिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूर्ण, 72 संवेदनशील मतदान केन्द्र को किया गया चिन्हांकित | Preparations for urban body elections in Bilaspur complete | Patrika News

बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूर्ण, 72 संवेदनशील मतदान केन्द्र को किया गया चिन्हांकित

locationबिलासपुरPublished: Nov 25, 2019 05:53:34 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

इस बार 70 वार्डों में होगा मतदान

VIDEO : बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूर्ण, 72 संवेदनशील मतदान केन्द्र को किया गया चिन्हांकित

VIDEO : बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूर्ण, 72 संवेदनशील मतदान केन्द्र को किया गया चिन्हांकित

बिलासपुर. नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। बिलासपुर में 70 वार्डों में 72 संवेदनशील मतदान केन्द्र को चिन्हांकित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 25 नवंबर से आचार संहिता लागू की है। पूरे राज्य में 21 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही मतदान की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस बारे में उप निर्वाचन अधिकारी अमित गुप्ता ने बताया कि 21 दिसंबर को बिलासपुर जिले के 1 नगर पालिका निगम, 2 नगर पालिका परिषद व 6 नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले मतदाता मतदान करेंगे। बिलासपुर जिले में कुल 5 लाख 61 हजार 297 मतदाता हैं। जिसमें बिलासपुर नगर निगम में 4 लाख 43 हजार 6, मतदाता के नाम शामिल है। इसी तरह नगर पंचायत तखतपुर में 18115, रतनपुर में 18418, बिल्हा में 8787, बोदरी में 15370, कोटा में 14536, पेण्ड्रा में 1111, गौरेला में 14757, मल्हार में 7292 मतदाता है। जिले में कुल 52 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं 656 मदान केन्द्र में एक-एक पीठासीन अधिकारी को बैठाया जाएगा। जिले में 72 मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो