scriptराष्ट्रपति से मिलने समय मांग रहे हवाई आंदोलन के लोग, नहीं मिला तो देंगे गिरफ्तारी | President Ram Nath Kovind in Bilaspur chhattisgarh | Patrika News

राष्ट्रपति से मिलने समय मांग रहे हवाई आंदोलन के लोग, नहीं मिला तो देंगे गिरफ्तारी

locationबिलासपुरPublished: Mar 01, 2020 01:18:17 pm

Submitted by:

Murari Soni

President in Bilaspur: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिलासपुर में

राष्ट्रपति से मिलने समय मांग रहे हवाई आंदोलन के लोग, नहीं मिला तो देंगे गिरफ्तारी

राष्ट्रपति से मिलने समय मांग रहे हवाई आंदोलन के लोग, नहीं मिला तो देंगे गिरफ्तारी

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से मिलने हवाई आंदोलन से जुड़े लोग समय मंाग रहे हैं। लोगों ने कहा कि यदि उन्हें राष्ट्रपति से मिलने नहीं दिया गया तो वे गिरफ्तारी देंगे। गौरतलब है कि बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर शहर के हर वर्ग जाति, समुदाय के लोग लंबे समय से आंदोलन पर हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए संघर्षरत लोगों ने प्रशासन से समय मांगा है। वहीं रविवार को दोपहर करीब 12.40 बजे राष्ट्रपति का काफिला छत्तीसगढ़ भवन पहुंच गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनी हुई है। राष्ट्रपति यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। राष्ट्रपति के शहर प्रवास के मद्देनजर 1 व 2 मार्च को छत्तीसगढ़ भवन से कोनी स्थित सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के बीच का मार्ग सुबह से दोपहर तक ब्लॉक रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने रतनपुर, रायपुर, जांजगीर-चांपा, सीपत की ओर से आने वाले वाहनों को शहर से बाहरी मार्गों से डायवर्ड करने का निर्णय लिया है। 1 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक और 2 मार्च को सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन, इंदिरा सेतु, महामाया चौक, लोधीपारा से कोनी मुख्य मार्ग बंद रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो