राष्ट्रपति से मिलने नहीं दिया गया तो दो दर्जन लोगों ने दीं गिरफ्तारियां
president ramnath kovind: हाथ में गुलाब लेकर पहुंचे थे हवाई सेवा के लिए आंदोलन कर रहे लोग

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से मिलने हवाई आंदोलन से जुड़े लोग पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया। आंदोलन कर रहे लोगों ने हाथों में गुलाब फूल लेकर पुलिस को गिरफ्तारी दी।
गौरतलब है कि बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर शहर के हर वर्ग जाति, समुदाय के लोग लंबे समय से आंदोलन पर हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए संघर्षरत लोगों ने प्रशासन से समय मांगा था। लेकिन राष्ट्रपति से मिलने का समय नहीं मिला।
रविवार को हवाई सेवा के लिए आंदोलन कर रहे लोग धरना स्थल से हाथों में गुलाब के फूल लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने तिलक नगर पहुंचे तो रास्ते में ही पुलिस ने लोगों का रास्ता रोक लिया। जब लोगों को राष्ट्रपति से मिलने का समय नहीं मिला तो लोगों ने गिरफ्तारियां दीं, इस मौके पर सभी वर्गों के करीब दो दर्जन लोग मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज