धान की बढ़ रही कीमत, लेकिन पोहा मिलें बंद होने की कगार पर
बिलासपुरPublished: Oct 12, 2023 01:55:33 pm
यह समस्या इसलिए हो रही है, क्योंकि अन्य उत्पादक राज्यों में पोहा की कीमत यहां से कम है। इसके अलावा वहां धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर नहीं होती है।
बिलासपुर. धान की बढ़ती कीमत और पोहा में घटती मांग के कारण पोहा मिलें परिचालन से बाहर होने की कगार पर हैं। भाटापारा पोहा मिल एसोसिएशन के संरक्षक कमलेश कुकरेजा ने बताया कि यह समस्या इसलिए हो रही है, क्योंकि अन्य उत्पादक राज्यों में पोहा की कीमत यहां से कम है। इसके अलावा वहां धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर नहीं होती है।