scriptशासन ने तय कर दिए हर चीज के दाम, अब यदि दुकानदार ऊंचे दामों में बेचेगा तो खैर नहीं | Price of wholesale and chillar essential items fixed in the district | Patrika News

शासन ने तय कर दिए हर चीज के दाम, अब यदि दुकानदार ऊंचे दामों में बेचेगा तो खैर नहीं

locationबिलासपुरPublished: Mar 31, 2020 07:20:28 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

लॉक डाउन के दौरान जिले में थोक एवं चिल्हर में विक्रय के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम तय किए गए है।

फ़ाइल फ़ोटो

फ़ाइल फ़ोटो

बिलासपुर . लॉक डाउन के दौरान जिले में थोक एवं चिल्हर में विक्रय के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम तय किए गए है। यह आदेश खाद्य नियंत्रक हिचकिएल मसीह ने मंगलवार को जारी किया है। गौरतलब है कि लोक डाउन के बाद से ही दुकान दारों द्वारा ऊंचे दामो में खाद सामग्री की बिक्री की शिकायतें मिल रहीं थी। जगह जगह लोग मॅहगी बस्तुओं को लेकर गुस्सा जाता रहे थे। ऐसे में प्रशासन द्वारा बस्तुओं की कीमत तय कर देने के बाद अम्म लोगों को राहत मिलेगी।
वस्तुओं के नाम थोक कीमत , प्रति क्विंटल , रुपए में चिल्हर मूल्य ,प्रति किलो ,रुपए में
चावल मोटा -2500 – 27
चावल पतला एचएमटी- 3800 – 40
गेहूं – 2900 – 32
गेहूं आटा – 3000 – 32
अरहर दाल – 9000 – 100
चना दाल – 6300 – 70
मूंग दाल – 11600 – 122
चना – 5400 – 65
मटर – 6500 – 75
खाद्य तेल सोयाबीन – 95 प्रति लीटर/ पैकेट – 110 प्रति लीटर / पैकेट
खाद्य तेल सरसो – 115 प्रति लीटर/ पैकेट – 125 प्रति लीटर / पैकेट
खाद्य तेल सनफ्लावर – 105 प्रति लीटर/ पैकेट – 115 प्रति लीटर/ पैकेट
शक्कर – 3800 – 40
गुड़ 4000 – 45
बेसन – 7500 – 82
नमक आयोडाइज्ड – 1700 – 20
आलू – 2300 – 28
प्याज – 2300 – 26
पोहा – 4000 – 45
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो