scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी बोले हमने कभी सौ रूपए किलो टमाटर खाए हैं, 120 की दाल भी अब 60 में मिलती है, क्या ये कदम अच्छे नहीं | Prime Minister Narendra Modi's brother Prahlad Modi in Bilaspur | Patrika News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी बोले हमने कभी सौ रूपए किलो टमाटर खाए हैं, 120 की दाल भी अब 60 में मिलती है, क्या ये कदम अच्छे नहीं

locationबिलासपुरPublished: Apr 12, 2019 02:05:47 pm

Submitted by:

BRIJESH YADAV

पीएम मोदी ने मंहगाई पर लगाम लगाई है। देश के लिए मजबूत सरकार दी। देश की सुरक्षा, विकास के नए आयाम लिखे गए हैं।

Prime Minister Narendra Modi's brother Prahlad Modi in Bilaspur

सीनियर मोदी ने कहा जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें सता रहा डर, मेरा भाई तो देश के लिए काम कर रहा

बिलासपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी बिलासपुर पहुंचे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार में हमने कभी सौ रूपए किलो टमाटर खाए हैं, मंहगाई इस कदर हावी थी कि दाल भी 120 रूपए किलो थी। पीएम मोदी ने मंहगाई पर लगाम लगाई है। देश के लिए मजबूत सरकार दी। देश की सुरक्षा, विकास के नए आयाम लिखे गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्य, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम को लेकर जनता भाजपा को ही चुनेगी। जनता मन बना चुकी है। वह किसी के बहकाबे में नहीं आएगी। देश हित के लिए किए गए भाजपा के कार्यों के कारण कुछ विरोधियों को दर्द हो रहा है। सरकार देश हित के लिए कार्य करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी। मनमोहन सरकार के समय खजाना खाली था आज देश का खजाना भरा हुआ है बीजेपी तेजी से विकास कार्यों को आगे बड़ा रही है। आने वाले चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे। जनता देश हित, सुरक्षा और विकास के लिए वोट करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो