scriptPriyanka singh Girl dead body found like delhi shraddha murder case | दिल्ली जैसी वारदात बिलासपुर में ! युवक ने हत्या के बाद 3 दिन तक मेडिकल में छिपाई लाश... ऐसे खुला मर्डर का राज | Patrika News

दिल्ली जैसी वारदात बिलासपुर में ! युवक ने हत्या के बाद 3 दिन तक मेडिकल में छिपाई लाश... ऐसे खुला मर्डर का राज

locationबिलासपुरPublished: Nov 19, 2022 10:34:34 pm

Submitted by:

CG Desk

दुर्ग-भिलाई की रहने वाली प्रियंका सिंह पिता बृजेश सिंह (24) सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा मन्नू चौक स्थित हॉस्टल में रूम लेकर रहती थी। वह यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा प्रियंका पिछले चार दिन से गायब थी।

दिल्ली जैसी वारदात बिलासपुर में ! युवक ने हत्या के बाद 3 दिन  तक मेडिकल में छिपाई लाश... ऐसे खुला मर्डर का राज

भिलाई से आकर शहर में पीेएसपी की तैयारी कर रही युवती की लाश शनिवार को एक कार से बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि युवती अचानक से लापता हो गई थी। घर में बात नहीं हुई तो युवती का भाई बिलासपुर पहुंचा तो पता की उसकी बहन 15 नवम्बर के बाद किसी को दिखाई नहीं दी है। भाई की शिकायत पर पुलिस युवती की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को युवती का शव कस्तूरबा नगर में एक कार में मिली। कर की पतासाजी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार भिलाई सेक्टर 7 निवासी प्रियंका सिंह पिता बृजेश सिंह (24) दयालबंद में रहकर प्रतियोगी परीक्षा पीएससी की तैयारी कर रही थी। इस दौरान प्रियंका का मेडिकल दुकान आना जाना होता था। मेडिकल दुकान संचालक आशीष साहू के साथ उसकी दोस्ती हो गई। आशीष ने प्रियंका को बताया कि वह शेयर मार्केट में इंवेस्ट करता है जिससे उसे काफी फायदा हो रहा है। प्रियंका आशीष साहू के झांसे में आकर रुपए इंवेस्ट करने लगी। शुरूआती दौर में फायदा हुआ तो युवती ने परिजन, रिश्तेदार व दोस्तों से रुपए उधार लेकर लगभग 19 लाख रुपए आशीष के माध्यम से शेयर मार्केट में इंवेस्ट कर दिया। उधार मांगने वालों ने जब तकादा करना शुरू किया तो प्रियंका ने आशीष से रुपए की मांग की।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.