scriptपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, 7288 प्रतिभागी हो रहे शामिल | PSC EXAM TODAY IN CHHATTISGARH | Patrika News

पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, 7288 प्रतिभागी हो रहे शामिल

locationबिलासपुरPublished: Jun 02, 2019 03:48:38 pm

Submitted by:

Murari Soni

शहर के 18 स्कूल कॉलेजों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र

rpsc exam 2019

rpsc exam 2019

बिलासपुर. संघ लोकसेवा आयोग की 2019 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी। इसमें 7288 प्रतियोगी शामिल होंगे। नि:शक्त प्रतिभागियों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा के लिए यूपीएससी ने कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को कोआर्डिनेटर सुपरवाइजर बनाया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र प्रभारी एक डिप्टी कलेक्टर बनाए गए है। शहर के 18 स्कूलों, कालेजों में रविवार को यूपीएससी प्रारंभिक की परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक-एक डिप्टी कलेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान मौजूद रहेंगे। इसके साथ चार तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला कोषालय से सुबह 7.30 बजे यूपीएससी के प्रश्न पत्रों के वितरण के लिए 18 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर में 18 अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारियों की टीम ने शनिवार को अपने अपने प्रभार वाले परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वहां पानी, बिजली, सफाई की व्यवस्था देखीं गई। परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र में पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। परीक्षा के तुरंत बाद सभी केंद्रों के उत्तर पुस्तिकाओं को डाक से भेजा जाएगा। इसलिए डाकघर के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो