रेलवे चौथी लाइन कनेक्टीविटी 19 ट्रेन रद्द, यात्रियों को करना पड़ परेशानी का सामना
बिलासपुरPublished: Aug 14, 2023 12:29:43 am
- ट्रेन पहुंचे लोगो को करना पड़ा मायूसी सामना, सक्ती स्टेशन में रिमोडलिंग की वजह से 19 ट्रेनों रद्द
- चौथी लाइन की कनेक्टीविटी को लेकर रेलवे ने किया है 12 दिनों का ब्लाक


रेलवे चौथी लाइन कनेक्टीविटी 19 ट्रेन रद्द, यात्रियों को करना पड़ परेशानी का सामना,रेलवे चौथी लाइन कनेक्टीविटी 19 ट्रेन रद्द, यात्रियों को करना पड़ परेशानी का सामना,रेलवे चौथी लाइन कनेक्टीविटी 19 ट्रेन रद्द, यात्रियों को करना पड़ परेशानी का सामना
बिलासपुर. एसईसीआर जोन की महत्वकांक्षी परियोजना राजनांदगांव से झारसुगुड़ा तक प्रस्तावित चौथी लाइन का काम तेजी से चल रहा है। चौथी लाइन को बिलासपुर –चांपा सेक्शन के सक्ती स्टेशन से जोड़ने के लिए नान इंटर लॉकिंग का काम शुरू हो गया। गुरुवार को काम चालू होने के साथ ही यात्रियों की परेशानी एक बार फिर से शुरू हो गई है।