scriptदवाइयों व मूलभूत अवश्यकतों की वस्तुओं के परिवहन के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल पार्सल ट्रेन | Railway is running special parcel train for transportation of medicine | Patrika News

दवाइयों व मूलभूत अवश्यकतों की वस्तुओं के परिवहन के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल पार्सल ट्रेन

locationबिलासपुरPublished: Apr 08, 2020 09:23:38 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

कोरोना महामारी के बढ़ेत संक्रमण के चलते लॉक डाउन की स्थिति में हर वर्ग को प्रभावित कर रखा है।

ट्रैन

ट्रैन


बिलासपुर. कोरोना महामारी के बढ़ेत संक्रमण के चलते लॉक डाउन की स्थिति में हर वर्ग को प्रभावित कर रखा है। महामारी न फैले इसको देखते हुए देश के सभी राज्यों की सीमाए लॉक डाउन है। खाद्य समाग्री, दवाइयों व रोजाना इस्तेमाल की वस्तुओं की देश में कमी न हो इसके लिए रेलवे ने 4 पार्सल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। पार्सल ट्रेन दुर्ग से छपरा, दुर्ग से अम्बिकापुर, दुर्ग से कोरबा व इतवारी से टाटानगर के बीच चल रही है।
लॉक डाउन के दौरान देश में आवश्क सामाग्रियों की कमी को पूरा करने के लिए रेलवे प्रशासन मालगाडियों के साथ ही अब पार्सल ट्रेनों परिवाहन भी शुरु कर दिया है। पार्सल ट्रेनों में उन वस्तुओं का परिवाहन किया जा रहा है जिनकी मांग सबसे ज्यादा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चार रूट में पार्सल ट्रेनों का परिवाहन किया जा रहा है। इन ट्रेनो में पहली ट्रेन बुधवार को दुर्ग से अम्बिकापुर के लिए रवाना की गई है यह ट्रेन 3 फेरो के लिए चलाई जाएगी। 00873 ट्रेन दुर्ग से शुरू होगी व रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, बिजुरी, बैकुंठपुररोड होते अम्बिकापुर पहुंचेगी। वही 00874 बनकर अम्बिकापुर से बैकुंठपुर रोड, बिजुरी, अनूपपुर, पेंड्रारोड, उसलापुर, रायपुर होते हुए दुर्ग पहुंचेगी।
दुर्ग-कोरबा, इतवारी-टाटानागर व दुर्ग छपरा चलेगी
बुधवार से शुरू हुई ट्रेनों में दुर्ग-कोरबा स्पेशल पार्सल ट्रेन जो 00871/00872 दुर्ग से कोरबा के बीच 4 अप्रैल तक रोजाना चलेगी। पार्सल ट्रेनों के ठहराव के लिए रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिलासपुर व चांपा स्टेशन में होगा।
इतवारी-टाटानगर के बीच स्पेशल ट्रेन नं. 00881/00882 बनकर चलेगी। यह ट्रेन बुधवार से 13 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी। इतवारी से ट्रेन चलकर गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ, झारसुगडा, राउरकेला, चक्रधरपुर होते हुए टाटा नगर पहुंचेगी।
दुर्ग से छपरा के बीच स्पेशल पार्सल ट्रेन 008775/00876 दुर्ग-छपरा के बीच 11 से 13 अप्रैल तक चलेगी। दुर्ग से 11 अप्रैल को शुरू होगी व रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी होते हुए छपरा तक पहुंचेगी।
फल,दवा, व मेडेकिल समाग्री का हो रहा परिवहन
पार्सल ट्रेनों में सबसे ज्यादा बुकिंग मेडिकल सर्जरी से जुडे उपकरण व मेडिसीन संबंधी सामाग्री सबसे ज्यादा है। उसके बाद दवाईया, फल व मुर्रा, चना, तेल, साबुन डिजटजेंट व अन्य सामाग्री का परिवहन किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो