scriptसब्जी खरीदने के दौरान न हो भीड़ बुधवारी बाजार में व्यवस्था बनाने में लगा रेलवे सुरक्षा बल | Railway security force should not be crowded while buying vegetables | Patrika News

सब्जी खरीदने के दौरान न हो भीड़ बुधवारी बाजार में व्यवस्था बनाने में लगा रेलवे सुरक्षा बल

locationबिलासपुरPublished: Mar 27, 2020 08:12:10 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

बिलासपुर. कोरोना संक्रमण न फैले इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार भीड़ एकत्र न हो इसके लिए विभिन्न उपाय कर रही है। इन्ही उपाय में से एक है बुधवारी बाजार में व्यवस्था दुरुस्थ करने में लगी हुई है। व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान लगातार बुधवारी बाजार में निगरानी कर रहे है।

Health Secretary writes to Director General of Police for legal action against those hiding information about return from abroad ...

स्वास्थ्य सचिव ने विदेश से लौटने की जानकारी छिपाने वालों पर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र …

सब्जी खरीदने के दौरान न हो भीड़ बुधवारी बाजार में व्यवस्था बनाने में लगा रेलवे सुरक्षा बल
बिलासपुर. कोरोना संक्रमण न फैले इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार भीड़ एकत्र न हो इसके लिए विभिन्न उपाय कर रही है। इन्ही उपाय में से एक है बुधवारी बाजार में व्यवस्था दुरुस्थ करने में लगी हुई है। व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान लगातार बुधवारी बाजार में निगरानी कर रहे है।
कोरोना संक्रमण के खौफ से आधे से ज्यादा दुकानदार अपने घरों में कैद हो गए है। वही कुछ सब्जी व्यापारी जो दुकान चला रहे है उन दुकानों में भीड़ जैसा माहौल उत्पन्न न हो सके इसको देखते हुए रेलवे इंजीनियरिंग विभाग, रेलवे सुरक्षा बल व बुधवारी बाजार के सब्जी व्यापारियों की बैठक में बाजार में जिला प्रशासन के दिए निर्देशों का पालन हो सके इसको लेकर एक निश्चित दूरी में खड़ा करने सर्कल तैयार किया गया है। बनाए गए नियम का पालन हो सके इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान लगातार बुधवारी बाजार में गस्त कर लोगों को समझाइस देकर नियमों का पालन करने उत्साहित कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो