script

चुचुहियापारा अंडर ब्रिज का बचा काम पूरा करने आज होगा रेलवे लेगा 10 घंटे का ब्लॉक 13 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द

locationबिलासपुरPublished: Nov 18, 2019 09:55:46 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

चुचुहियापारा समपार में चल रहे अंडर ब्रिज का बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने के लिए रेलवे मंगलवार को 10 घंटे का ब्लॉक लेने जा रहा है।

बिलासपुर रेलवे हादसे की 10 प्रमुख वजह, हादसा क्यों, कैसे, कहां, कब और किन गललियों की बजह से हुआ

बिलासपुर रेलवे हादसे की 10 प्रमुख वजह, हादसा क्यों, कैसे, कहां, कब और किन गललियों की बजह से हुआ

बिलासपुर. चुचुहियापारा समपार में हुए हादसे के बाद एक बार पुन: काम को पूरा करने के लिए ब्लॉक लेने जा रहा है। मंगलवार को रेलवे ने 10 घंटे का ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। कार्य के दौरान बाक्स लगाने में किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए रेलवे ने दो-दो सौ के दो क्रेन स्पार्ट में लगा लिए है, साथ ही किसी प्रकार का हादसा ने सके इसके लिए भी पूरी तैयारी करने का दावा रेलवे के अधिकारी कर रहे है। मालूम हो की पूर्व में रेलवे ने अंडर ब्रिज निर्माण के लिए चार चरण में ब्लॉक आयोजित किया था इसके तहत 10,11,13 व 16 नवम्बर को ब्लॉक लेकर कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा था। लेकिन 13 नवम्ब को बाक्स बैठाने के दौरान क्रेन पलट गया था इसके चलते कार्य को रोक दिया था। मंगलवार को ब्लॉक के दौरान 13 ट्रेनों को रद्द करने निर्णय लिया गया है।

ब्लॉक के दौरान रद््द होने वाली ट्रेने
18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस
18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस
58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर
58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर
68734-68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू
68732-68731 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू
68738-68737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू
68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू
58212 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर
68736-68735 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
02410-02409 रायगढ़-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस
08760-08761 रायपुर-रायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेने
58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त व बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी।
58118-58117 झारसुगडा-रायपुर पैसेंजर झारसुगडा-रायपुर के बीच रद्द
12410 निजामुद््दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी व 20 नवम्बर को रायुपर से निजामुद््दीन के लिए 12409 बनकर रवाना होगी।
12410 निजामुद््दीन-रायगढ़ रायपुर-रायगढ़ के बीच रद््द
12409 रायगढ़-निजामुद््दीन 20 नवम्बर को रायगढ़-रायपुर के बीच रद्द
12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी व 20 नवम्बर को रायुपर से गोंदिया के लिये 12069 बनकर रवाना होगी।
12070 गोंदिया-रायगढ़ रायपुर-रायगढ़ के बीच रद््द रहेगी, 12069 रायगढ़-गोंदिया 20 नवम्बर को रायगढ़-रायपुर के बीच रद््द रहेगी।
18239 गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी यह ट्रेन गेवरारोड-बिलासुपर के बीच रद््द रहेगी।

देरी से रवाना होगी यह ट्रेन
12101 एलटीटी-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 6 घंटे
12129 पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस 5 घंटे 45 मिनट
12809 सीएसएमटी-हावडा मेल 4 घंटे 30 मिनट
01661 हबीबगंज-जयपुर स्पेशल 3 घंटे
18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटे

ट्रेंडिंग वीडियो