script

राशन दुकानें खुलने का समय सुबह ९ बजे से दोपहर ३बजे तक,कई दुकानें सोमवार को बंद मिलीं

locationबिलासपुरPublished: Mar 30, 2020 07:45:53 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

शहर समेत जिले के राशन दुकानों के खुलने का समय सुबह ९ बजे से दोपहर ३ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

राशन दुकानें खुलने का समय सुबह ९ बजे से दोपहर ३बजे तक,कई दुकानें सोमवार को बंद मिलीं

राशन दुकानें खुलने का समय सुबह ९ बजे से दोपहर ३बजे तक,कई दुकानें सोमवार को बंद मिलीं

बिलासपुर . शहर समेत जिले के राशन दुकानों के खुलने का समय सुबह ९ बजे से दोपहर ३ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। नगर के अनेक क्षेत्रों में सोमवार को कई राशन दुकानें बंद मिलीं । शहर में राशन दुकानें सुबह सात बजे के बजाए अब सुबह ९ बजे से खुलेगी। यह दुकानें दोपहर ३ बजे तक तक खुली रहेगी। हालांकि की जिला प्रशासन ने नए समय को लेकर कोई आदेश प्रसारित नहीं किया है। पूर्व के आदेश को यथावत रखा गया है। अनेक राशन दुकान संचालकों ने सुबह सात बजे से दुकानें खोलने पर विभिन्न तरह की परेशानियां होने की बात कहते हुए खाद्य अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद राशन दुकानों के खोलने और बंद होने का समय सुबह ९ से दोपहर ३ बजे तक किया गया है। बाक्स आज बंद मिलीं दुकानें शहर में सोमवार को कुदुदंड , जरहाभाठा, तालापारा,मगरपारा, तारबाहर आदि क्षेत्रों में राशन दुकानें बंद रहीं। इससे खाद्यान्न लेने के लिए लोग इधर-उधर भटकते रहे। बाक्स जिले में खाद्यान्न की कमी नहीं,कलेक्टर की अपील कलेक्टर डॉ . संजय अलंग ने अपील की है कि जिले में खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की कमी नहीं है। ये सामग्री पूरे लॉक डाउन के दौरान आम जनता को खाद्यान्न आसानी से सुलभ रहेगी ।इसलिए घबराएं नहीं और अनावश्यक खरीददारी न करें। जिले में अनाज, दाल, तेल, दूध, सब्जी, घरेलू गैस आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और लॉक डाउन के दौरान भी इसकी कोई कमी नहीं होगी। इसलिये उन्होंने अनुरोध किया है कि अपनी आवश्यकतानुसार ही खाद्यान्न खऱीदें। अनावश्यक खरीदारी से बाजार में जमाखोरी को बढ़ावा मिलता है। बाक्स थोक बाजार में उपलब्ध स्टॉक जिले में थोक व्यापारियों के पास खाद्यान्न का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है। थोक बाजार में तेल 300 टन, शक्कर 250 टन,आलू 200 टन, दाल 200 टन, प्याज 175 टन, पेट्रोल 750 किलोलीटर, डीजल 1400 किलोलीटर, घरेलू गैस 14 हजार सिलेंडर सोमवार के स्टाक में उपलब्ध है। कलेक्टर ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे खरीददारी के दौरान सोशल.डिस्टेंसिंग का पालन करें। बाक्स दो माह का खाद्यान्न भंडारण शासन द्वारा सभी पीडीएस दुकानों में दो माह के राशन का भंडारण कर दिया गया है। एपीएल और बीपीएल दोनों ही तरह के कार्डधारी दुकानों से दो माह का राशन एक साथ या अपनी सुविधानुसार अलग.अलग माह में ले सकते हैं। बाक्स चार अन्य जगहों पर सब्जी बाजार प्रारंभ शहर के मुख्य सब्जी बाजार में भीड़ को रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए चार अन्य जगहों पर अस्थायी सब्जी बाजार लगाए जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने बताया कि ये बाजार मिशन स्कूल मैदान,लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान, गणेश चौक, नेहरू नगर और मुंगेली नाका मैदान में लगाएं जा रहे हैं। बाक्स प्रशासन को सहयोग करें कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने जिले की जनता से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए लागू लॉक डाउन के दौरान घरों में ही रहें और जिला प्रशासन का सहयोग करें।कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के लोग जिस तरह जागरूक हैं और खुद ही सावधानी बरत रहे हैं उसी का नतीजा है कि हमारा शहर पूरी तरह सुरक्षित है। इसी तरह सावधानी आने वाले दिनों में भी बरतें तो निश्चित रूप से हम इस आपदा से अपने शहर और जिले को बचा लेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो