scriptयुवा महोत्सव में रावत नाच की धूम, सीवीआरयू को मिला दूसरा पुरस्कार | Rawat Nach Dhoom at Youth Festival, CVRU gets second prize | Patrika News

युवा महोत्सव में रावत नाच की धूम, सीवीआरयू को मिला दूसरा पुरस्कार

locationबिलासपुरPublished: Jan 17, 2020 11:01:59 am

Submitted by:

JYANT KUMAR SINGH

CVRU bilaspur: 12 से 14 जनवरी तक रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हुआ आयोजित, छत्तीसगढ़ सरकार ने किया पुरस्कृत, 19 जिलों की टीम ने लिया था हिस्सा

युवा महोत्सव में रावत नाच की धूम, सीवीआरयू को मिला दूसरा पुरस्कार

युवा महोत्सव में रावत नाच की धूम, सीवीआरयू को मिला दूसरा पुरस्कार


बिलासपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में डॉ सी.वी. रामन विश्वविद्यालय ने अपना परचम लहराया है। यहां आयोजित रावत नाच प्रतियोगिता में डॉ सी.वी. रामन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बिलासपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए 19 जिलों की टीम के बीच प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय के 40 विद्यार्थियों की टीम भाग लेने गई थी, प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया है।
संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि युवा महोत्सव के लिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की राउत नाच टीम बनाई गई थी। इस प्रतियोगिता का आरंभ ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता से हुआ था। जो कि 11 नंवबर 2019 से शुरू हुई। ब्लॉक स्तर में विवि का चयन हुआ। इसके बाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर की रावत नाच प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिला स्तर की रावत नाच प्रतियोगिता बहतराई स्टेडियम में 30 नवंबर 2019 को कराई गई थी। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, और रायपुर के युवा महोत्सव के लिए चयनित हुए। विद्यार्थियों ने 12 से 14 जनवरी तक साइंस कॉलेज में भी बेहतर प्रदर्शन किया। इसलिए रावत नाच में विश्वविद्यालय को दूसरा पुरुस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा के साथ धर्म-कला, संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में भी विश्वविद्यालय लगातार कार्य करता है। विश्वविद्यालय में हर वर्ष छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पर केंद्रित रामन लोक कला महोत्सव आयोजित किया जाता है। इसलिए हमारे विद्यार्थी उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ लोक कला संस्कृति और साहित्य में भी बराबरी का दखल रखते हैं। डॉ.जयशंकर यादव और संदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने आयोजन में हिस्सा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो