scriptपुश्तें निकल गईं लोगों के कपड़े प्रेस करते, जब आई विपत्ति तो बिना डरे लोगों के काम आया दिनेश | Real India Campagne | Patrika News

पुश्तें निकल गईं लोगों के कपड़े प्रेस करते, जब आई विपत्ति तो बिना डरे लोगों के काम आया दिनेश

locationबिलासपुरPublished: May 01, 2020 08:30:24 pm

Submitted by:

Murari Soni

इन्हें भूलना नहीं, लोक डाउन में जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को सेवाएं देते रहे दिनेश रजक

CORONA EFFECT- तालाबंदी मे बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों का ठिकाना बनी छत

CORONA EFFECT- तालाबंदी मे बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों का ठिकाना बनी छत

बिलासपुर। गोलबाजार क्षेत्र में वर्षों से कपड़ों पर प्रेस करके रोजी रोटी कमाने वाले दिनेश रजक कोरोना वायरस की इस विपत्ति में भी लोगों के काम आ रहे हैं। लोक डाउन में जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को सेवाएं दे रहे हैं। दिनेश रजक पिछले 20 वर्षों से आसपास के लोगों के कपड़े प्रेस कर रहे हैं। इसके पहले इनके पिता भी करीब 20 बर्ष तक यही काम करते रहे। पिता के गुजर जाने के बाद दिनेस ने यह जिम्मेदारी उठाई। लोक डाउन में जब जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग जिसमे डॉक्टर, पुलिस, मेडिकल स्टाफ को कपड़े प्रेस करने जैसी समस्याएं हुई तो दिनेश ने बिना डरे घर पर ही इन कर्मचारियों के कपड़े बनाये ओर मदद की। दिनेश की माने तो लॉक डाउन के दिनों में इन फ्रंट लाइन के सिपाहियों के लिए काम करने में अच्छा लगा। हमारे 3 बच्चे और पत्नी है। किसी तरह लॉक डाउन के दिन गुजर रहे हैं। राशन बगैरह तो मिल गया है लेकिन अन्य खर्चे भी हैं। दिन में 100-50 रुपये का काम कर लेता हूँ। दिनेश खरपर गंज के निवासी हैं और वर्षों से गोलबाजार में सड़क के किनारे प्रेस करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो