script

कोरोना वायरस के खतरे के बीच दुकान खोलने के अलावा गरीबों की मदद भी कर रहे दुकानदार

locationबिलासपुरPublished: Apr 20, 2020 07:12:58 pm

Submitted by:

Murari Soni

Real india: इन्हें भूलना नहीं, मुसीबत में काम आ रहे गली मोहल्लों के दुकानदार

उत्तराखंड में 'गरीब कल्याण अन्न योजना' को हरी झंडी, यूं मिलेगी गरीबों को राहत

उत्तराखंड में ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’ को हरी झंडी, यूं मिलेगी गरीबों को राहत

बिलासपुर। लोक डाउन में समाज का हर वर्ग प्रभावित है। लोग छोटी से छोटी चीज के लिए संघर्ष करता दिख रहा है। कोरोना वायरस का खतरा है और लोग अपने अपने घरों में हैं। ऐसे में जरूरी सामानों की उपलब्धता को लेकर आम लोग परेशान न हों इसके लिए शहर की गली मोहल्लों के वे दुकानदार काम आ रहे हैं जो अपनी जान पर खेलकर वायरस के इस दूषित वातावरण में भी दुकान खोले बैठे हैं। लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए होम डिलीवरी भी कर रहे हैं। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर व गरीबों के मदद भी की जा रही है। गरीबों की करते हैं मदद जूना बिलासपुर में डेली नीड्स शॉप चलाने वाले धीरेंद्र सोनी सुबह से दोपहर तक मुंह मे मास्क लगाकर लोगों को जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराते हैं। वायरस का खतरा है लेकिन लोगों की समस्याएं भी हैं ऐसे में दुकान चलाकर वे एक तरह से समाज सेवा कर रहे हैं। दुकान पर कोई गरीब आ जाये तो उसे खाने पीने का सामान भी देते हैं। गरीबों के लिए निगम द्वारा एकत्रित किये जा रहे समान में उनका ओर उनके मोहल्ले के लोगों का भी योगदान रहता है। फोन करते हैं लोग तो करते हैं होम डिलीवरी हटरी चौक पर किराना दुकान संचालक रवि मखीजा भी शासन द्वारा निर्धारित समय पर दुकान खोल लेते है। लोगों का जरूरी सामान उपलब्ध कराते हैं इस बीच घर से बाहर न निकलने वाले मजबूर लोगों के घर भी सामान भेजते हैं। दुकान पर कोई मजबूर गरीब या बच्चा आ जाये तो उसके लिए खाने पीने का सामान भी देते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो