डायरिया के साथ अब 'वायरल कंजक्टिवाइटिस' से पीडि़त हो रहे मरीज - तालापारा में कैंप लगा कर पीडि़तों की जांच की गई - साढ़े 300 से ज्यादा मरीज आंख का इलाज कराने पहुंचे - इधर डायरिया से बिल्हा में एक मौत के बाद, वहां लगा स्वास्थ्य कैंप बिलासपुर. शहर में अभी डायरिया का प्रकोप थमा नहीं है कि इधर वायरल कंजक्टिवाइटिस यानी आंख आने की बीमारी से लोग ग्रसित होने लगे हैं। तालापारा में एक साथ 20 ऐसे मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कैंप लगा कर मरीजों के आंख की न सिर्फ जांच की, बल्कि दवाएं भी दी गईं। इधर चांटीडीह इलाके में लगे कैंप में डायरिया के एक भी मरीज नहीं पहुंचे, लेकिन बिल्हा के हथिनी कला की एक महिला की डायरिया से मौत के बाद ऐहतियातन वहां भी स्वास्थ्य कैंप लगा दिया गया है।
डायरिया के साथ अब 'वायरल कंजक्टिवाइटिस' से पीडि़त हो रहे मरीज - तालापारा में कैंप लगा कर पीडि़तों की जांच की गई - साढ़े 300 से ज्यादा मरीज आंख का इलाज कराने पहुंचे - इधर डायरिया से बिल्हा में एक मौत के बाद, वहां लगा स्वास्थ्य कैंप बिलासपुर. शहर में अभी डायरिया का प्रकोप थमा नहीं है कि इधर वायरल कंजक्टिवाइटिस यानी आंख आने की बीमारी से लोग ग्रसित होने लगे हैं। तालापारा में एक साथ 20 ऐसे मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कैंप लगा कर मरीजों के आंख की न सिर्फ जांच की, बल्कि दवाएं भी दी गईं। इधर चांटीडीह इलाके में लगे कैंप में डायरिया के एक भी मरीज नहीं पहुंचे, लेकिन बिल्हा के हथिनी कला की एक महिला की डायरिया से मौत के बाद ऐहतियातन वहां भी स्वास्थ्य कैंप लगा दिया गया है।