बिलासपुर

संडे को छत्तीसगढ़ में सबसे गरम शहर रहा बिलासपुर, चिलचिलाती धूप के बीच पारा 41.03 पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन बढ़ रहा तापमान

मार्च के शुरुआत में जो पारा 30 से 32 डिग्री के आसपास बना हुआ था। महीना समाप्त होने के दिन 41 डिग्री तक पहुंच गया। इसमें राहत की कोई संभावना नहीं है।

बिलासपुरMar 31, 2019 / 09:57 pm

BRIJESH YADAV

संडे को छत्तीसगढ़ में सबसे गरम शहर रहा बिलासपुर, चिलचिलाती धूप के बीच पारा 41.03 पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन बढ़ रहा तापमान

बिलासपुर. रविवार को बिलासपुर प्रदेश में सबसे गरम शहर रहा। पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहा तापमान रविवार को 41डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मार्च के शुरुआत में जो पारा 30 से 32 डिग्री के आसपास बना हुआ था। महीना समाप्त होने के दिन 41 डिग्री तक पहुंच गया। इसमें राहत की कोई संभावना नहीं है। हालांकि मौसम विभाग ने राजस्थान में बन रहे चक्रवात के असर से देर रात 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इनमें से कुछ स्थानों पर गरज-बरस के बारिश भी होगी। लेकिन इसका असर लंबा नहीं रहेगा, पारा बढऩे का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। सोमवार को अधिकतम पारा 41 डिग्री तो न्यूनतम 23 डिग्री के आसपास रहेगा।
इधर मौसम विभाग ने भी साफ किया है कि हवा की दिशा अभी राजस्थान से होने के कारण हवा में शुष्कता की मात्रा अधिक है और गर्मी दिनोंदिन बढ़ती जाएगी। हवा की दिशा में किसी प्रकार का बदलाव अप्रैल में नहीं होने के कारण पारा के बढऩे का सिलसिला लगातार जारी रहेगा इसके 45 डिग्री के पार जाने की संभावना है। हालांकि बीच-बीच में राजस्थान में कम दवाब का क्षेत्र बनने के कारण सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में तूफान के साथ बारिश हो सकती है। लेकिन इसके असर से प्रदेश का अन्य हिस्सा अछूता रहेगा और गर्मी में 1 से 2 डिग्री की आंशिक कमी आएगी। लेकिन इससे इसके किसी प्रकार स्थायी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। वैसे भी अप्रैल के महीने में दिन ज्यादा लंबी और रात अपेक्षाकृत छोटी होने के कारण गर्मी बढऩा का सिलसिला जारी रहता है।
संभावित तापमान
1 अप्रैल 41/23
2 अप्रैल 39/22
3 अप्रैल 41/23
4 अप्रैल 41/24


तापमान एक नजर में
तिथि अधिकतम न्यूनतम
26 मार्च 37/22
27 मार्च 38/22
28 माच 38/23
29 माच 39/22
30 मार्च 40/23
31मार्च 41/23

Home / Bilaspur / संडे को छत्तीसगढ़ में सबसे गरम शहर रहा बिलासपुर, चिलचिलाती धूप के बीच पारा 41.03 पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन बढ़ रहा तापमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.