दो दिन में रजिस्ट्री दो करोड़ के पार हो गई, तीन दिन बाद आज खुला दफ्तर
पंजीयन से विभाग को 32 लाख 14 हजार 472 रुपए की आय हुई । इसी प्रकार मुंद्राक से 67 लाख 890 रुपए की आमदनी दर्ज की गई। 12 नवंबर को कुल आय 99 लाख 15 हजार 362 रुपए की हुई।

बिलासपुर. जमीन की खरीदी बिक्री का पंजीयन दो दिन पूरे उफान पर रहा । जिला मुख्यालय उप पंजीयन दफ्तर मेंं दो दिन में ही दो करोड़ रुपए से अधिक की आय हो गई। तीन दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार को कार्यालय खुलेगा।
पुराना कंपोजिट बिल्डिंग परिसर स्थित जिला मुख्यालय के उप पंजीयन कार्यालय में दो उप पंजीयक है। इन दोनों उप पंजीयन कार्यालय में 102 जमीन के दस्तावेजों का पंजीयन किया गया । पंजीयन से विभाग को 32 लाख 14 हजार 472 रुपए की आय हुई । इसी प्रकार मुंद्राक से 67 लाख 890 रुपए की आमदनी दर्ज की गई। 12 नवंबर को कुल आय 99 लाख 15 हजार 362 रुपए की हुई।
4.99 करोड़ में नगर निगम और विद्युत् कंपनी बिजली के 198 कार्य करेंगे, समीक्षा बैठक में हुआ निर्णय
13 नवंबर को दोनों उप पंजीयक कार्यालय में 103 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया । इसमें पंजीयन से 34 लाख 48 हजार 391 आमदनी और मुद्रांक से 68 लाख 38 हजार 60 आय हुई। बीते शुक्रवार को पंजीयन विभाग को एक करोड़ दो लाख 82 हजार 451 रुपए की आमदनी हुई।
आज खुलेगा दफ्तर
पंजीयन कार्यालय तीन दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार को खुलेगा। शनिवार,रविवार सामान्य अवकाश व मंगलवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था।
ये भी पढ़ें: जमीन रजिस्ट्री: अब 5 फीसदी स्टाम्प शुल्क देने पर मिलेगा ई-अपॉइंटमेंट
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज