7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेणु जोगी हो सकतीं हैं बहाल

जारी है कांग्रेस सीसी की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
renu-jogi

रेणु जोगी हो सकतीं हैं बहाल

बिलासपुर. कांगे्रस सीसी की बैठक चल रही है, खबर मिल रही है कि रेणु जोगी बहाल हो सकतीं हैं। कांग्रेस की रेणु जोगी ३ बार से कांग्रेस की विधायक रह चुकी हैं। परिवार के अन्य तीन सदस्यों द्वारा जनता कांग्रेस पार्टी बना लेने से उनके कांग्रेस से टिकिट को लेकर असमंजसकी स्थिती बनी हुई थ। परिवार के सदस्यों और जकाछ के कारण इस बार उन्हें टिकिट देने की को लेकर कांग्रेस में अटकलें थीं। सूत्र बता रहे हैं कि सीसी की बैठक में स्वयं सोनिया गांधी द्वारा उनकी फाइल मंगवाई गई और मंथन चल रहा है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अभी भी १८ सीटों पर नाम की घोषणा नही की है। बिलासपुर की कोटा, बिल्हा और बिलासपुर विधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा बाकी है। रेणु जोगी को कांग्रेस से टिकिट मिलता है या नही। इसको लेकर राजनैतिक लोगों के अलावा मतदाताओं की भी नजरें बनी हुई हैं, कांग्रेस से टिकिट मिलने के बीच कहीं जकांछ पार्टी आड़े तो नहीं आ जाएगी।