टिकट की दलाली करने वाला रिजर्वेशन क्लर्क गिरफ्तार
सीआईबी की टीम ने सोमवार को सक्ती रेलवे स्टेशन में दबिश देकर बलराम को गिरफ्त में लिया

बिलासपुर. सक्ती रेलवे स्टेशन में रिजर्वेशन क्लर्क को रेलवे सुरक्षा बल की टॉक्स टीम ने गिरफ्तार किया है। रिजर्वेशन क्लर्क के पास से टीम को एसी -2 व एसी-3 की कुल 14 टिकट कीमत 8 हजार 7 सौ रुपए बरामद किया है। मामले में रेलवे एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर क्लर्क से पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सक्ती में पदस्थ बलराम पिता लेख मुनवा (41) के खिलाफ रेलवे सीआईबी टीम को सूचना मिली कि वह काफी दिनों से टिकट का अवैध कारोबार चला रहा है। लगातार मिल रही शिकायत को देकते हुए सीआईबी की टीम ने सोमवार को सक्ती रेलवे स्टेशन में दबिश देकर बलराम को गिरफ्त में लिया। जांच के दौरान बलराम के पास से टीम को 25 हजार 6 सौ रुपए मिले। जांच में पता चला कि बलराम के पास केवल 100 सौ रुपए थे जब वह ड्यूटी में पहुंचा था। पूछताछ में बलराम टीम को गोलमोल जवाब देता रहा। तलाशी के दौरान टीम को एसी -2 की 8 टिकट व एसी-3 की 6 टिकट कुल 14 टिकट बरामद किया है। जब्त टिकट की कीमत लगभग 8 हजार 7 सौ रुपए की है। सीआईबी की टीम को संदेह है कि दबिश से पहले रिजर्वेशन क्लर्क बलराम ने कुछ टिकट की अफरा-तफरी कर चुका है। मामले चांपा आरपीएफ पोस्ट में अपराध दर्ज कर रेलवे सुरक्षा बल की टीम जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज