script10 मई के पहले आ सकता है छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 12 वीं का रिजल्ट, जिले के करीब 21 हजार छात्र कर रहे बेसब्री से इंतजार | Results of board exams may be coming soon | Patrika News

10 मई के पहले आ सकता है छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 12 वीं का रिजल्ट, जिले के करीब 21 हजार छात्र कर रहे बेसब्री से इंतजार

locationबिलासपुरPublished: May 05, 2019 08:00:38 pm

Submitted by:

Murari Soni

शिक्षा अधिकारियों की माने तो इस वर्ष 12 वीं का रिजल्ट पहले आएगा। उसके बाद 10 वीं कक्षा का।

Result

result

12 वीं के परिणाम आते ही शुरू हो जाएंगे कॉलेजों में एडविशन
बिलासपुर. सीबीएसइ द्वारा 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर देने के बाद अब छत्तीसगढ़ बोर्ड के छात्र भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा था कि इस साल पिछले वर्ष की तरह 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम एक साथ आएंगे लेकिन शिक्षा अधिकारियों की माने तो इस वर्ष 12 वीं का रिजल्ट पहले आएगा। उसके बाद 10 वीं कक्षा का। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल अगले सप्ताह और 10 मई के पहले तक परीक्षा परिणामों की घोषणा कर सकता है। जिलेभर में इस वर्ष करीब 21 हजार छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी।

पहले सीबीएसइ ने चौंकाया अब छग बोर्ड चौका सकता है:
बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर जहां विगत दिनों सीबीएसइ ने करीब एक महिने पहले रिजल्ट घोषित कर सबको चौंका दिया था। वहीं इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल भी 12 वीं का रिजल्ट दसवीं कक्षा के पहले घोषित कर सकता है। पिछले साल छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट एक साथ घोषित किए थे।

रिजल्ट आते ही कॉलेजों में लगेंगीं छात्रों की लाइनें:
12वीं बोर्ड परीक्षा देने के बाद छात्र अब कॉलेजों में जाने की तैयारियां कर रहे हैं। अब सिर्फ परीक्षा परिणाम आने का इंतजार हो रहा है। जैसे ही बोर्ड परीक्षा का परिणाम आएगा वैसे ही कॉलेजों में छात्र प्रवेश लेंगे। छात्र अपनी-अपनी ज्वाइस के सबजेक्ट और कॉलेज सिलेक्ट करने में लग गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो