पुलिस के अनुसार रवीन्द्र कुमार मिश्रा पिता हरिनारायण मिश्रा (66) वर्ष 2017 में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से रिटायर्ड हुए हैं। उनके मोबाइल नम्बर पर 13 जनवरी को फोन कर एक महिला ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए मैसेज किया कि उन्हें केबीसी कंपनी की 25 लाख की लॉटरी लगी है। उसके बाद एक और मैसेज आया की रुपए कैश करवा कर सीबीआई आफिसर अजय कुमार देंगे। 25 लाख मिलने के लालच में आए रिटायर्ड एएसपी ने खाता नम्बर, एटीएम का नंबर पासबुक की फोटोकॉपी व अन्य दस्तावेज वाट्सएप के माध्यम से दे दी।
अजय कुमार ने रविन्द्र कुमार मिश्रा को झांसे में लेने के लिए अपना सीबीआई का आई कार्ड भी भेजा। रुपए जल्द से जल्द मिल सके इसके लिए कथित अधिकारी अरविंद कुमार से भी बात कराई व उनका भी आईकार्ड भेजा। रविन्द्र कुमार मिश्रा को दोनों ने बताया कि उनकी लाटरी का पैसा मुंबई मुख्यालय एवं दिल्ली से कुल राशि 29 लाख रुपए मिलेगा।
लालच में फंसे रिटायर्ड एएसपी तथाकथित सीबीआई अधिकारी अजय कुमार व आरबीआई अधिकारी अरविंद के झासे में आकर उनके कहे अनुसार चलते रहे। खाते से 6 लाख 53 हजार रुपए निकलने की जानकारी लगते ही पीड़ित ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है।
कुछ दिन पूर्व बाल आरक्षक भी हो चुका है ठगी का शिकार
पुलिस लाइन निवासी बाल आरक्षक भी हाल में लगभग 4 लाख की इनामी लॉटरी के लालच में आकर ऑन लाइन ठगी का शिकार हो चुका है। ऑन लाइन ठग गिरोह इन दिनों लगातार पुलिसकर्मी व रिटायर्ड अधिकारियों को लॉटरी लगने का झांसा देकर ठगी की जा रही है।
पुलिस लाइन निवासी बाल आरक्षक भी हाल में लगभग 4 लाख की इनामी लॉटरी के लालच में आकर ऑन लाइन ठगी का शिकार हो चुका है। ऑन लाइन ठग गिरोह इन दिनों लगातार पुलिसकर्मी व रिटायर्ड अधिकारियों को लॉटरी लगने का झांसा देकर ठगी की जा रही है।
पुलिस विभाग के जवानों व रिटायर्ड अधिकारियों में जागरूकता अभियान की जरूरत
हाल में हुई घटना के बाद ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस विभाग के जवानों व रिटायर्ड अधिकारियों को भी साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता के लिए साइबर ठगी से संबंधित जागरूकता आभियान चलाने की आवश्यकता है। जागरूकता अभियान से विभाग के अंदर भी आन लाइन ठगी से बचाव होगा।
हाल में हुई घटना के बाद ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस विभाग के जवानों व रिटायर्ड अधिकारियों को भी साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता के लिए साइबर ठगी से संबंधित जागरूकता आभियान चलाने की आवश्यकता है। जागरूकता अभियान से विभाग के अंदर भी आन लाइन ठगी से बचाव होगा।
एएसपी शहर उमेश कश्यप ने कहा, ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित रिटायर्ड अधिकारी की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।