scriptराजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया दावा जोगी के गढ़ में हमारी रहेगी 25 हजार मतों की लीड | Revenue Minister's statement on Lok Sabha elections | Patrika News

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया दावा जोगी के गढ़ में हमारी रहेगी 25 हजार मतों की लीड

locationबिलासपुरPublished: May 12, 2019 07:47:39 pm

Submitted by:

Murari Soni

प्रदेश में 7 से अधिक लोकसभा सीटें आएंगी कांग्रेस की झोली में

Revenue Minister's statement on Lok Sabha elections

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया दावा जोगी के गढ़ में हमारी रहेगी 25 हजार मतों की लीड

हमारे राजनैतिक कदम काफी प्रभावी हुए हैं

बिलासपुर. प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल बिलासपुर पहुंचे। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को सत्ता में आए सिर्फ 4 महिने ही हुए हैं। एक महिने विस सत्र रहा। अभी भी आचार संहिता लगी हुई है और चुनाव से बाहर नहीं आ पाए हैं। फिर भी सरकार ने राजस्व विभाग में कुछ कदम उठाए हैं। पटवारियों की मनमानी रोकने कदम उठा है।
लोकसभा चुनाव के सबाल पर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ की ग्यारह की ग्यारह सीटें कांग्रेस की झोली में आएं। बताया कि भाजपा ने माना है कि प्रदेश से कांग्रेस को 7 सीटें मिलेंगी लेकिन हम 7 से अधिक सीटें जीत रहे हैं।
जोगी कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले मरवाही क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिती पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मरवाही में हम 25 हजार से अधिक मतों से लीड करेंगे। हमारे राजनैतिक कदम काफी प्रभावी हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो