बारिश में जल जनित रोग फैलने का खतरा, निगम क्षेत्र की 52 पानी की टंकियों की सफाई नहीं हाे पाई शुरू
बिलासपुरPublished: Jul 05, 2023 08:38:26 pm
बिलासपुर. बारिश के मौसम में जल जनित रोगों के फैलने से पहले इसकी राेकथाम के उपाय करना जरूरी है। राज्य शासन ने 12 महीने में 2 बार पानी की टंकियों की सफाई के नियम बनाए हैं। नगर निगम सीमा क्षेत्र में पानी की 52 टंकियों से सप्लाई हो रही है, लेकिन इन पानी की टंकियों की सफाई हुए 6 महीने बीत चुके हैं और सफाई अब तक शुरू नहीं हुई है। इससे जल जनित रोगों के फैलने का
खतरा बढ़ गया है।


बारिश में जल जनित रोग फैलने का खतरा, निगम क्षेत्र की 52 पानी की टंकियों की सफाई नहीं हाे पाई शुरू
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में पेयजल सप्लाई के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों के लिए बने नियम का पालन करने का फरमान जारी किया था। फरमान के तहत बोर से पानी निकालने और टंकियों से की जाने वाली सप्लाई के लिए भी नियम बनाए गए हैं। पानी की टंकियों की सफाई प्रत्येक 12 महीने में 2 बार होना जरूरी है। टंकियों की सफाई के दौरान नियम के तहत केमिकल डालकर उसे साफ सुथरा रखने और सफाई के बाद टंकियों में सफाई का दिनांक लिखना जरूरी है। ताकि सफाई की अगली तारीख की जानकारी सार्वजनिक रहे। नगर निगम सीमा क्षेत्र में 25 पानी की टंकियां पुराने निगम सीमा क्षेत्र और 27 पानी की टंकियां परिसीमन के बाद निगम में शामिल हुए नए क्षेत्रों में हैं।