बिलासपुर

जरा ध्यान दें-संपर्क क्रांति आज रद्द, दिल्ली की तरफ जाने वाली 10 गाडिय़ों के बदले गए रूट

आवश्यक रख रखाव कार्य एवं मरम्मत कार्य के चलते 15 से 17 दिसंबर तक 3 दिन के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है।

बिलासपुरDec 09, 2017 / 10:55 am

Amil Shrivas

बिलासपुर . यदि आप दिल्ली रूट पर ट्रेन से सफर करना चाह रहे हैं, तो जरा ध्यान दें। ये खबर आपके काम की हो सकती है। हो सकता है आपको अपने प्रोग्राम में बदलाव करना पड़े। दरअसल उत्तर रेलवे के तुगलकाबाद-पलवल सेक्सन में चौथी लाइन कनेक्शन हेतु इंटरलॉकिंग का कार्य 7 से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है। इससे एसईसीआर से संबंधित कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 9 दिसंबर को दुर्ग से और 10 दिसंबर को निजामुद्दीन से छूटने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं इस रूट की कुछ गाडि़यां दूसरे रूट से चलाई जाएंगी। रायपुर-नागपुर के बीच तीन दिन तक पैसेंजर व लोकल ट्रेनें प्रभावित : एसईसीआर के नागपुर एवं रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत कलमना-चरौदा केबिन रेलवे स्टेशनों के मध्य आवश्यक रख रखाव कार्य एवं मरम्मत कार्य के चलते 15 से 17 दिसंबर तक 3 दिन के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण 68715/68716 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू 15 एवं 16 दिसंबर को रद्द रहेगी। वहीं 58810/58811 नागपुर-रामटेक-नागपुर पैसेंजर भी 15 एवं 16 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले ही समाप्त होने वाली गाडिय़ां: ब्लॉक के चले 68713 गोंदिया-इतवारी मेमू, 68714 इतवारी-गोंदिया मेमू ए 68743 गोदिया-इतवारी मेमू, 68744 इतवारी-गोंदिया मेमू, 15 व 16 दिसंबर को कमटी स्टेशन पर समाप्त होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिय़ां : 7 एवं 8 दिसंबर को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस आगरा केंट-मितावली-खुरजा-मेरटसिटी मार्ग से चलेगी।
8 दिसंबर को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आगरा केंट-मितावली- खुरजा-मेरटसिटी मार्ग से चलेगी। 8 दिसंबर को विशाखापट््नम से छूटने वाली गाड़ी संख्या 18507 विशाखापट््नम – अमृृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस आगरा केंट-मितावली-खुरजा- मेरटसिटी मार्ग से चलेगी। 9 दिसंबर को विशाखापट््नम से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट््नम-निजामुद््दीन समता एक्सप्रेस आगरा केंट-मितावली-खुरजा मार्ग से चलेगी। 9 दिसंबर को अमृृतसर से छूटने वाली गाडी संख्या 18238 अमृृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस मेरटसिटी-खुरजा- मितावली आगरा केंट मार्ग से चलेगी। 10 दिसंबर को हरिद्वार से छूटने वाली गाड़ी संख्या 8478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस मेरटसिटी-खुरजा-मितावली आगरा केंट मार्ग से चलेगी।
दिल्ली रूट की ये ट्रेनें की गईं रद्द : 9 दिसंबर को दुर्ग से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद््दीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रद््द रहेगी। 10 दिसंबर को निजामुद््दीन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12824 निजामुद््दीन-दुर्ग सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रद््द रहेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.