scriptआरपीएफ ने किया परेड, जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब |RPF held parade, soldiers showed amazing feats | Patrika News
बिलासपुर

आरपीएफ ने किया परेड, जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

10 Photos
1 month ago
1/10

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एनईआई मैदान में आयोजित रेलवे सुरक्षा बल ने परेड का आयोजन किया

2/10

कार्यक्रम में परेड के साथ ही जवानों के साहसिक करतब ने मौजूद लोगों को अचम्भित कर दिया

3/10

दूसरी तरफ आरपीएफ की डॉग स्क्वॉयड टीम ने हैरतअंगेज करतब के साथ ही कचरे को उठा कर स्वच्छता का संदेश दिया।

4/10

नार्थ इस्ट इंस्टीट्यूट में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया

5/10

शाम 4.30 बजे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने परेड की सलामी ली। परेड में आरपीएफ जवान, महिला बल, सिविल डिफेंस, एनसीसी प्लाटून कैडरों ने परेड कर महाप्रबंधक आलोक कुमार को सलामी दी

6/10

महाप्रबंधक ने कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश की आजादी में दिए योगदान व प्रथम गृहमंत्री के रूप में जो कार्य किए उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

7/10

आरपीएफ जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर देशभक्ति की भावना व एकता के साथ देशवासियों की सेवा व सुरक्षा को लेकर शपथ ली

8/10

कार्यक्रम के दौरान रेलवे जोन व मंडल के अधिकारियों के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौजूद रही

9/10

एनईआई मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आरपीएफ के जवानों ने देशभक्ति गाने पर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। रायफल के साथ डांस व शौर्य के प्रदर्शन ने सभी को भावविभोर कर दिया। जवानों के इस शौर्य प्रदर्शन का सभी ने खुले मन से स्वागत किया।

10/10

एनईआई मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आरपीएफ के जवानों ने देशभक्ति गाने पर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। रायफल के साथ डांस व शौर्य के प्रदर्शन ने सभी को भावविभोर कर दिया। जवानों के इस शौर्य प्रदर्शन का सभी ने खुले मन से स्वागत किया।

अगली गैलरी
यहां के हम सिकंदर
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.