scriptचाय बेचने के बहाने यात्रियों के साथ चोरी का खुलासा होने के बाद कई अवैध वेंडरों और किन्नरों पर गिरी कार्रवाई की गाज | RPF's campaign against waders and eunuchs took action on more than | Patrika News

चाय बेचने के बहाने यात्रियों के साथ चोरी का खुलासा होने के बाद कई अवैध वेंडरों और किन्नरों पर गिरी कार्रवाई की गाज

locationबिलासपुरPublished: Feb 24, 2020 06:51:29 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

तोरवा पुलिस ने अवैध वेंडरों से लाखों की चोरी का खुलासा करने के बाद कुभकरणीय नींद से जागी रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने सोमवार को विभिन्न ट्रेनों में ताबडतोड़ कार्रवाई करते हुए एक दर्ज से अधिक अवैध वेंडिंग करने वालों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।

Due to non-interlocking work at the Kiul station of Danapur Railway Division of South East Central Railway, some trains will remain operational ...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के क्यूल स्टेशन में नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन रहेगा प्रभावित …

बिलासपुर. तोरवा पुलिस ने अवैध वेंडरों से लाखों की चोरी का खुलासा करने के बाद कुभकरणीय नींद से जागी रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने सोमवार को विभिन्न ट्रेनों में ताबडतोड़ कार्रवाई करते हुए एक दर्ज से अधिक अवैध वेंडिंग करने वालों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। अभियान के दौरान 3 किन्नरों पर कार्रवाई की गाज गिरी।
ट्रेनों में गहने से लेकर मोबाइल चोरी की लगातार वारदात से परेशान रेलवे सुरक्षा बल तोरवा पुलिस के उस खुलासे में जगा दिया, जिसमें दो वेंडरों ने चाय बेचने के बहाने यात्रियों के लाखों रुपए के गहने पार कर बेचने की फिराक में घुम रहे थे। आरपीएफ अधिकारियों ने चोरी के खुलासे को गंभीरता से लिया और आरपीएफ पोस्ट के जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्य सुरक्षा आयुक्त का आदेश मिलते ही सोमवार सुबह से ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान हरकत में आए और जोन से गुजरने वाले सभी ट्रेनों में विभिन्न ट्रेनों में जांच शुरू की गई। जांच के दौरान ट्रेनों बिना परमिट चाय व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले वेंडरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो