scriptअब हर दिन स्कूलों में बच्चों को मिलेगा स्वादिष्ट व पौष्टिक नाश्ता, कलेक्टर ने किया प्रदेश की पहली ब्रेकफास्ट योजना का शुभारंभ | Sanjay Kumar Alang IAS inaugurates State's first Breakfast Scheme | Patrika News

अब हर दिन स्कूलों में बच्चों को मिलेगा स्वादिष्ट व पौष्टिक नाश्ता, कलेक्टर ने किया प्रदेश की पहली ब्रेकफास्ट योजना का शुभारंभ

locationबिलासपुरPublished: Sep 19, 2019 01:35:46 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

अच्छी पहल: शुरुआत में लगभग 10000 छात्र – छात्राओं को मिलेगा लाभ (Sanjay Kumar Alang IAS)

अब हर दिन स्कूलों में बच्चों को मिलेगा स्वादिष्ट व पौष्टिक नाश्ता, कलेक्टर ने किया प्रदेश की पहली ब्रेकफास्ट योजना का शुभारंभ

अब हर दिन स्कूलों में बच्चों को मिलेगा स्वादिष्ट व पौष्टिक नाश्ता, कलेक्टर ने किया प्रदेश की पहली ब्रेकफास्ट योजना का शुभारंभ

बिलासपुर. विकासखंड पेंड्रा के प्रायमरी और मिडिल स्कूलों के लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं को हर दिन सुबह पौष्टिक नाश्ता देने की योजना का बुधवार को शुभारंभ किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बुधवार को जिले के पेण्ड्रा विकासखंड के ग्राम नवागांव में प्रोटीनयुक्त स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से पेण्ड्रा विकासखंड के माध्यमिक और प्राथमिक शालाओं के करीब दस हजार बच्चों को लाभ होगा। पेण्ड्रा विकासखंड में यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। (Sanjay Kumar Alang IAS)
योजना के सफल क्रियान्वयन होने पर इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। ग्रामीण, विशेषकर जनजाति बहुल क्षेत्र के बच्चे सुबह स्कूल जाते हैं तब वे पर्याप्त मात्रा में खाकर नहीं जाते। मध्यान्ह भोजन उन्हें दोपहर में डेढ़ बजे मिल पाता है। भूख के कारण उनका पूरा ध्यान भोजन में रहता है। वे एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई में ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाते हैं। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई कर सकें इस बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिलासपुर जिले के पेण्ड्रा और कोरिया जिले के खडगवां विकासखंड की माध्यमिक, प्राथमिक शालाओं के बच्चों को प्रतिदिन प्रोटीनयुक्त ब्रेकफास्ट देने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत इन दोनों विकासखंड के स्कूली बच्चों को प्रार्थना के पश्चात नाश्ता मिलेगा। नाश्ता छत्तीसगढ़ बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा तैयार किया जाएगा। नाश्ते में उच्च प्रोटीनयुक्त सोया क्रंच, चिवड़ा, हलवा सोया बिस्किट आदि दिया जाएगा।
कुपोषण होगा दूर
कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने कहा कि एक अच्छी योजना की शुरुआत हो रही है। पौष्टिक नाश्ता बच्चों को सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोषण दूर हो जाये, यह प्रयास समाज को करना चाहिए। सरकार द्वारा भी छत्तीसगढ़ में कुपोषण व एनीमिया को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुपोषण अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधि व समाज के विभिन्न वर्गों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
ब्लॉक के 186 स्कूल शामिल
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जिला शिक्षा अधिकारी आरएन हीराधर ने दिया। उन्होंने बताया कि पेण्ड्रा विकासखंड के 125 प्राथमिक शालाओं के 5 हजार से अधिक और 61 पूर्व माध्यमिक शालाओं के 4 हजार से अधिक बच्चे इस योजना से लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में शालेय शिक्षा मंत्री टेकाम ने स्कूली बच्चों को पौष्टिक नाश्ता खिलाकर योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम पेंड्रारोड डिगेश पटेल, बीज विकास निगम की प्रतिनिधि श्वेता जोशी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीएल जायसवाल, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिं उपस्थित थे।
मन लगाकर करेंगे पढ़ाई
योजना का शुभारंभ करते हुए शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा कि पौष्टिक नाश्ता मिलने से बच्चे पूरा मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। प्रदेश तथा देश का नाम रौशन करेंगे। कुपोषण दूर करने में यह योजना लाभदायक है। टेकाम ने बताया कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने और शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए सरकार प्रयासरत है। स्कूल की स्थिति शिक्षक एवं स्कूल की आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए एप बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चों का परीक्षाफल बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को विशेष प्रयास करने की जरूरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो