बिलासपुर

बैंक में खाते न खुलने से रुकी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति, जल्द खोलने का आदेश

ऑनलाइन आवेदन के लिए शिक्षकों को दिया गया था प्रशिक्षण

बिलासपुरJan 17, 2020 / 09:35 pm

Amil Shrivas

बैंक में खाते न खुलने से रुकी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति, जल्द खोलने का आदेश

बिलासपुर. गरीब छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान न हो तथा सब को शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से शासन द्वारा हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं। शासन ने इस वर्ष से छात्रों के बैंक एकाउंट में ही ऑनलाइन छात्रवृत्ति भेजने प्रदान करने का निर्णय लिया था। इसके लिए सभी शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। शिक्षा विभाग द्वारा राज्य कन्या साक्षरता छात्रवृत्ति व राज्य छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 3 री से लेकर 8 वीं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन छात्रवृत्ति प्रदान करने उक्त योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके लिए स्कूल संचालकों को छात्रों के नाम पर ही जीरो बैलेंस में बैंक खाता खुलवाने का निर्देश जारी किया गया है। लेकिन संचालकों की उदासीनता के कारण अब तक किसी भी विद्यार्थी का अब तक एकाउंट नहीं खुल पाया हैं। जिसकी शिकायत सभी विकासखंडों से आ रही है। वहीं शिक्षकों को पिछले दिनों महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में ऑनलाइन बैंक एकाउंट खोलने का प्रशिक्षण दिया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल संचालकों को जल्द से जल्द एकाउंट खोलने का निर्देश जारी किया गया है।

कुछ ही स्कूलों में खुल पाया हैं एकाउंट
शासन द्वारा शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही छात्रों के नाम पर बैंक एकाउंट खोलने का आदेश दिया गया था। जिसका पालन करते हुए 10 प्रतिशत ही विद्यालय के प्राचार्यों ने खाता खुलवाया हैं। बाकी के 90 प्रतिशत विद्यालय में खाता न खुलने से बच्चों को काफी परेशानी हो रही हैं। प्राचार्यों की उदासीनता के कारण ही डीईओ जल्द से जल्द खाता खुलवाने का आदेश जारी किया।

Home / Bilaspur / बैंक में खाते न खुलने से रुकी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति, जल्द खोलने का आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.