बिलासपुर

स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों को नहीं किया जाएगा शामिल, विभाग ने जारी की गाइडलाइन

भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड 19 से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन करना होगा । राज्य स्तर पर राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे। पुलिस एवं अद्र्धसैनिक बलों की टुकडि़यां सलामी देंगी। मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा ।

बिलासपुरAug 07, 2020 / 04:38 pm

Karunakant Chaubey

बिलासपुर. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जाएगी एवं कार्यक्रम के आयोजन में कटौती होगी। राज्य मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालयों तक ध्वजारोहण होगा, पर किसी भी आयोजन में स्कूल की छात्र-छात्राओं को शामिल नहीं किया जाएगा। जनपद पंचायतों व तहसीलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, पर समारोह का आयोजन नहीं होगा। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने यह आदेश राजस्व मंडल, संभागायुक्त, कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भेजा गया है।

भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड 19 से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन करना होगा । राज्य स्तर पर राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे। पुलिस एवं अद्र्धसैनिक बलों की टुकडि़यां सलामी देंगी। मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा ।

ये विशेष आमंत्रित होंगे

समारोह में कोरोना वारियर्स, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। उन्हें सम्मानित किया जाएगा । मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन अनिवार्य होगा।

जिला स्तर पर समारोह

जिला स्तर पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा । ध्वजारोहण पश्चात पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकडि़यों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा । कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों,स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा । मास्क पहनना,सामाजिक दूरी आदि का पालन अनिवार्य है।

सार्वजनिक समारोह की मनाही

जनपद पंचायत,तहसील स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे । जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में महापौर,अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालयों में सरपंच एवं बड़े ग्राम स्तर पर गांवों के मुखिया ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा ।

स्कूली बच्चों को मनाही

राज्य, जिला,ब्लाक, पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र- छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जाएगा । आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे । गणमान्य अतिथियों को भी सीमित संख्या में आमंत्रित किया जाएगा ।

दफ्तरों में 8 बजे ध्वजारोहण

जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह चूंकि प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा। इसे देखते हुए बिलासपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम सुबह 8 बजे तक सम्पन्न होंगे । कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित करेंगे । तत्पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान करेंगे । सभी शासकीय,सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा । स्वतंत्रता दिवस की रात्रि में सभी शासकीय , सार्वजनिक भवनों,राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी । इस पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे ।

Home / Bilaspur / स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों को नहीं किया जाएगा शामिल, विभाग ने जारी की गाइडलाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.