बिलासपुरPublished: Dec 11, 2022 05:18:53 pm
CG Desk
Jawan being hit by a train: बम स्क्वायड के एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जवान वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए तैनात था। पुलिस ऑफिसर और जवानों की टीम छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्र के धूर नक्सल क्षेत्र सालेकसा में सर्चिंग कर रही थी
Jawan being hit by a train: बम स्क्वायड के एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जवान वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए तैनात था। पुलिस ऑफिसर और जवानों की टीम छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्र के धूर नक्सल क्षेत्र सालेकसा में सर्चिंग कर रही थी। तभी इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन तेजी से आई। इस ट्रेन की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात जवान की मौके पर ही मौत हो गई। इससे पूरा महकमा सदमें में है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।