
विदेश जाने वाले 28 दिन में लगवा सकते हैं कोविशील्ड की दूसरी डोज, पहले करना होगा ये काम
बिलासपुर. Vaccination in chhattisgarh: विदेश यात्रा की चाह रखने वालों को कोविशील्ड की दूसरी डोज (Second dose of Covishield ) 28 दिन के बाद दी जा सकती है। हालांकि इसके लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। आवेदन, वेरिफीकेशन और प्रमाण पत्र के साथ ही 28 दिन में वैक्सीन लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग में विदेश जाने वाले 32 लोगों ने आवेदन किया और 84 की जगह 28 दिन होने के बाद वैक्सीन लगवाने की इजाजत मांगी है। जिसमें से 17 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने अप्रूव्ल देने के साथ टीका लगवाया। वहीं 15 लोगों के आवेदन अभी भी पेंडिंग है। जिन्हें टीका आने के बाद वैक्सीन लगाने की बात अधिकारी कह रहें है। फिलहाल केवल कोविशील्ड वैक्सीन के दोनो डोज लगवाने वालों को ही विदेश में एंट्री मिल पाएगी। को-वैक्सिन लगवाने वाले विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे।
केंद्र सरकार ने विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए वैक्सीन की नई गाइडलाइन जारी की हैं। विदेश यात्रा पर अगर कोई जा रहा है तो पहली खुराक के 28 दिन के बाद कभी भी कोविशील्ड की दूसरी डोज ली जा सकती है। वैसे कोविशील्ड के लिए केंद्र सरकार ने पहली डोज और दूसरी डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का गैप रखा है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सेमुअल ने बताया कि विदेश यात्रा के लिए सिर्फ कोविशील्ड वालों को ही वैक्सिनेशन सॢटफिकेट दिया जाएगा। इस सॢटफिकेट पर पासपोर्ट नंबर का भी जिक्र होगा। भारत की दूसरी वैक्सीन को-वैक्सिन इसके लिए क्वॉलिफाई नहीं कर रही है। ऐसे में लगातार विभाग में आवेदन मिल रहें है।
खास कैटिगरी वालों को ही छूट
शासन की यह गाइडलाइन उन लोगों के लिए जारी की गई है जो 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं और 31 अगस्त तक विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं। इसमें पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे स्टूडेंट्स, नौकरी के लिए विदेश जा रहे लोग, टोक्यो ओलिपिक्स गेम्स में शामिल खिलाड़ी और उनके साथ जाने वाला स्टाफ शामिल है। ये व्यवस्था इन्हीं के लिए की गई है। जिले से 80 प्रतिशत आवेदन छात्रों के ही मिले है। 20 प्रतिशत नौकरी के संबंध ने आवेदन की है। वहीं अभी तक टोक्यो ओभलपिक्स में जाने वाले एक भी खिलाड़ी का आवेदन नहीं मिल पाया है।
Published on:
08 Jul 2021 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
